ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सड़क हादसा, टेलर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 7:00 AM IST

जमशेदपुर में सड़क हादसे (road accident in jamshedpur )में एक मजदूर की मौत हो गई. वो चाकुलिया का रहने वाला था. घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र में घटी है .

Etv Bharat
Etv Bharat

जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो (one died in jamshedpur)गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार 40 वर्षीय करण हांसदा नामक एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो(one died in jamshedpur) गई है. घटना के बाद टेलर चालक टेलर को लेकर मौके से फरार हो गया. मजदूर की मौत होने पर आस पास के लोग वहां इकट्ठा हुए और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. थोड़ी देर बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी के के झा घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं मजदूर के पास से मिले पहचान पत्र में पता चला है कि वो चाकुलिया का रहने वाला था जो जमशेदपुर में रहकर ठेका मजदूरी का काम करता था. मंगलवार की रात वह डयूटी से वापस लौट रहा था, उसी दौरान तेज गति से आ रहे टेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पास से उसका आधार कार्ड और गेट पास मिला है. जिससे उसकी पहचान हो पाई है. पुलिस घटना स्थल के आस पास के दुकानों में लगी सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के जरिये टेलर का नंबर पता लगाने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.