झारखंड

jharkhand

रिम्स से इलाजरत कैदी फरार, सुरक्षा में तैनात तीनों पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Sep 19, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 10:14 PM IST

रिम्स में इलाज करवा रहा एक कैदी फरार हो गया है. तबीयत खराब होने के बाद उसे बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स में भर्ती करवाया गया था. वो अपहरण और हत्या का आरोपी है.

prisoner escaped from rims in ranchi
रिम्स में इलाजरत कैदी फरार

रांचीः रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपहरण और हत्या का आरोपी फरार हो गया. कृष्ण मोहन झा नाम के कैदी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. मौका पाते ही रविवार को रिम्स के मेडिसिन वार्ड से वह फरार हो गया. इस घटना के बाद एकबार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी रिम्स से कैदी के फरार होने की घटना घट चुकी है.

ये भी पढ़ेंःरिम्स से कैदी फरार, दुमका जेल से लाया गया था इलाज के लिए, हथकड़ी सहित भागा

हथकड़ी खोल हुआ फरार

कृष्ण मोहन झा का इलाज रिम्स के मेडिसिन वार्ड में चल रहा था. रविवार की सुबह वह मौका पाकर अपनी हथकड़ी को खोल कर फरार हो गया. जिस समय कैदी रूम से फरार हुआ, उस समय वहां कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. जिसकी वजह से वह आसानी से भागने में कामयाब हो गया.

पंडरा इलाके से हुआ था गिरफ्तार

कृष्ण मोहन झा रांची के पंडरा इलाके में अपहरण और फिर हत्या के मामले में साल 2016 में गिरफ्तार हुआ था. जिसके बाद से वह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद था. 27 अगस्त को जेल में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने उसे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था. फिलहाल रिम्स के मेडिसिन वार्ड में उसका इलाज चल रहा था.

तलाश में जुटी पुलिस

वहीं दूसरी तरफ जैसे ही रिम्स से कैदी के भागने की सूचना मिली, पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में टीम बनाकर फरार कैदी की तलाश की जा रही है.

सुरक्षा में तैनात तीनों पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

कृष्ण मोहन उर्फ अभय की सुरक्षा में तैनात तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में नित्यानंद गोस्वामी, अनंत कुमार मिश्रा और महतो उरांव शामिल हैं. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि तीनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से रिम्स से कैदी फरार हुआ है. बरियातू इंस्पेक्टर सपन महथा को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गई थी. सीसीटीवी की जांच में यह बात सामने आयी कि तीनो पुलिसकर्मी सुबह चार से छह बजे तक ड्यूटी में तैनात नहीं थे. इसी आलोक में एसएसपी ने यह कार्रवाई की है.

Last Updated : Sep 19, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details