झारखंड

jharkhand

कुख्यात माओवादी सुखराम 6 दिनों की NIA रिमांड पर, चाईबासा ब्लास्ट के बारे में होगी पूछताछ

By

Published : Aug 7, 2021, 9:37 PM IST

notorious maoist sukhram ramatai on nia remand
notorious maoist sukhram ramatai on nia remand

चार मार्च 2021 को चाईबासा में हुए माओवादी हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे. इस मामले की जांच कर रही एनआईए (NIA) ने हमले में शामिल कुख्यात माओवादी सुखराम रामताई (Maoist Sukhram Ramatai) को छह दिन की रिमांड पर लिया है. माना जा रहा है कि पूछताछ में कई अहम जानकारी मिल सकती है.

रांची:चाईबासा के लांजी गांव में हुए नक्सली हमले की जांच लगातार जारी है. जांच कर रही एनआईए (NIA) ने हमले में शामिल कुख्यात माओवादी सुखराम रामताई (Maoist Sukhram Ramatai) को छह दिन की रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान सुखराम से माओवादी साजिश और इसमें शामिल रहे लोगों के संबंध में पूछताछ होगी.

ये भी पढ़ें:लांजी नक्सली हमलाः रामराई हांसदा समेत तीन माओवादी NIA के रिमांड पर, तीन जवान हुए थे शहीद

खतरनाक डायरेक्शनल बम का हुआ था इस्तेमाल
एनआईए (NIA) ने टोकलो थाना में दर्ज मामले को एनआईए ब्रांच रांची ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज किया था. चार मार्च 2021 को चाईबासा जिले के लांजी में आईडी विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए थे. लांजी पहाड़ी पर माओवादियों ने पुलिस जवानों पर अत्याधुनिक तरीके से हमला कर दिया था. डायरेक्शनल लैंडमाइन द्वारा ब्लास्ट किया गया था. हमले में झारखंड जगुआर (Jharkhand Jaguar) के कांस्टेबल हरिद्वार साह, झारखंड जगुआर के कांस्टेबल किरण सुरीन, और हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित शहीद हो गए थे.

एक करोड़ इनामी नक्सली समेत 33 नक्सलियों पर दर्ज है मामला
एनआईए ने इस मामले में एक करोड़ इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक, आप्तन मांझी, चंपा, भुनेश्वर, मेरिना सिरका, निर्मल, विमला लोहरा, रेला माला, सूरज सरदार, सुनिया मुंडा, सुनीता, सरिता, गीता, मनोज मुंडा, जयंती, रोशन बोडरा, सोर्तो , सुखराम रमताई, बुधराम मुंडा, संजू , सूरज, मांगकर मुंडा, सुली कंडिर, हनुक हेंब्रम, केंड्रा, नोबेल, संतोष उरांव, एतवा मुंडू, गुरुदयाल, बेंगाली, दरियाल और सावन टूटी पर मामला दर्ज किया है। इसके अलावा एनआईए ने 20 – 25 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है.

क्या था मामला

झारखंड के अलग-अलग नक्सल प्रभावित इलाकों में उग्रवादियों द्वारा लैंड माइंस ब्लास्ट किए जाते हैं. इन का शिकार लगातार जवान होते हैं. चार मार्च 2021 को चाईबासा जिले के लांजी में आईइडी ब्लास्ट हुआ था. इसमें तीन जवान शहीद हो गए थे. जबकि तीन जवान घायल हुए थे. टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजी गांव स्थित जंगल पहाड़ी के क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया था.जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था. इस हमले में शामिल कुख्यात माओवादी सुखराम रामताई से अब NIA पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details