ETV Bharat / state

लांजी नक्सली हमलाः रामराई हांसदा समेत तीन माओवादी NIA के रिमांड पर, तीन जवान हुए थे शहीद

author img

By

Published : May 5, 2021, 6:25 AM IST

Updated : May 5, 2021, 6:53 AM IST

नक्सली
नक्सली

लांजी नक्सल हमले में एनआईए ने रामराई हांसदा, अशोक कुमार और नेल्सन कंडीर को रिमांड पर लिया है. चाईबासा के लांजी गांव स्थित पहाड़ी क्षेत्र में बीते चार मार्च को डायरेक्शनल लैंडमाइन विस्फोट में तीन जवान शहीद हो गए थे. कुल 33 नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है.

रांचीः एनआईए ने कुख्यात नक्सली और लांजी हमले में शामिल रामराई हांसदा समेत तीन माओवादियों को रिमांड पर लिया है. भाकपा माओवादियों के चार मार्च को हुए लांजी नक्सली हमले में डायरेक्शनल लैंडमाइन प्लांट कर तीन जवानों की जान चली गई थी.

कौन-कौन रिमांड पर

एनआईए ने रामराई हांसदा, अशोक कुमार और नेल्सन कंडीर को रिमांड पर लिया है. चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी गांव स्थित पहाड़ी के क्षेत्र में बीते चार मार्च को डायरेक्शनल लैंडमाइन विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः जानें कौन है नक्सली हिडमा, जिसने सुरक्षाबलों को एम्बुश में फंसाया

इस मामले में टोकलो थाना में दर्ज मामले को एनआईए ब्रांच रांची ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पतिराम मांझी ने रची साजिश

लांजी गांव में नक्सली हमले के हफ्ते भर बाद यानी 14 मार्च को चाईबासा पुलिस ने डायरेक्शनल लैंडमाइन विस्फोट मामले में भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी के सदस्य पतिराम मांझी उर्फ अनल दा व जोनल कमेटी सदस्य महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक दस्ते की बी टीम के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था.

गिरफ्तार आरोपियों में रामराई हांसदा, नेल्सन कंडीर, विल्सन सामड़, सीताराम राम सामड़, रोशन बोदरा उर्फ चोंडे बोदरा, सोरटो माहली, सोमनाथ भूमिज, अशोक कुमार महतो, मंगल मुंडा व महादेव मुंडा शामिल थे.

पुलिस की पूछताछ में रामराई हांसदा ने बताया कि नक्सली कमांडर अनल दा उर्फ पतिराम मांझी और महाराजा प्रमाणिक के कहने पर उसने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस पर हमले के लिए डायरेक्शनल लैंडमाइन सड़क में प्लांट किया था.

दूसरे दिन सुबह चार नक्सली छिपकर पुलिस के गुजरने का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को सड़क से गुजरते हुए देखा, रिमोट से लैंडमाइंस विस्फोट कर दिया.

33 नक्सलियों पर मामला दर्ज

एनआईए ने इस मामले में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक, आप्तन मांझी, चंपा, भुनेश्वर, मेरिना सिरका, निर्मल, विमला लोहरा, रेला माला, सूरज सरदार, सुनिया मुंडा, सुनीता, सरिता, गीता, मनोज मुंडा, जयंती, रोशन बोडरा, सोर्तो , सुखराम रमताई, बुधराम मुंडा, संजू , सूरज, मांगकर मुंडा, सुली कंडिर, हनुक हेंब्रम, केंड्रा, नोबेल, संतोष उरांव, एतवा मुंडू, गुरुदयाल, बेंगाली, दरियाल और सावन टूटी शामिल है. इसके अलावा एनआईए ने 20 – 25 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है.

Last Updated :May 5, 2021, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.