झारखंड

jharkhand

1 फरवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर

By

Published : Feb 1, 2022, 7:37 AM IST

आज पेश होगा साल 2022-23 का आम बजट. कोरोना पाबंदियों में ढील. आज से खुलेंगे स्कूल. आज से झारखंड हाई कोर्ट में सभी अदालतें बैठेंगी. केरोसिन आवंटन का ऑनलाइन निगरानी. झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें, जिन पर आज दिन भर रहेगी नजर.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

आज पेश होगा साल 2022-23 का आम बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश करेंगी.. यह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट होगा. पिछले साल की तरह इस बार भी पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा.

कोरोना पाबंदियों में ढील

झारखंड में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने आज से पूर्व से जारी कोरोना पाबंदियों में ढील देने का निर्णय लिया है.

आज से खुलेंगे स्कूल

कोरोना पाबंदियों में ढील देते हुए झारखंड के 17 जिलों में कक्षा एक से पढ़ाई शुरू करने की छूट दे दी गयी है. जबकि रांची, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला और बोकारो समेत 7 जिलों में 9वीं कक्षा से ऊपर की पढ़ाई शुरू करने की छूट दी गयी है. राज्य में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पाबंदियों से जनता को राहत दी गई है.

आज से झारखंड हाई कोर्ट में सभी अदालतें बैठेंगी

झारखंड हाई कोर्ट ने कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए मामलों की सुनवाई के लिए निर्देश जारी किए हैं. जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी अदालतें बैठेंगी. बता दें कि 10 जनवरी से हाई कोर्ट में केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई हो रही थी. सुनवाई वर्चुअल तरीके से होगी.

केरोसिन आवंटन का ऑनलाइन निगरानी

आज से केरोसिन आवंटन की निगरानी ऑनलाइन तरीके से होगी. यह व्यवस्था पूरे राज्य में लागू कर दी गई है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने यह व्यवस्था लागू की है.

आज से बिहार में इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन गणित और हिंदी की परीक्षा है. चिकित्सकों ने छात्रों से परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.

आज से बैंकिंग नियमों में बदलाव

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के किसी भी ट्रांजैक्शन के रेट में होने वाले बदलाव का असर आम लोगों पर पड़ता है और आज से बैंक के IMPS Rates में बदलाव हो रहा है. एसबीआई (SBI) अब दो लाख रुपये तक के IMPS पर किसी तरह का चार्ज नहीं वसूलेगा. इसी तरह आरबीआई (RBI) द्वारा IMPS की लिमिट बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक किए जाने के बाद बैंक ने भी IMPS की लिमिट को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने कहा है कि अगर कोई ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग (YONO SBI सहित) जैसे डिजिटल चैनल से पांच लाख रुपये तक का IMPS करता है तो उससे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

माघ अमावस्या आज

मंगलवार को माघ अमावस्या है. माघ मास में अमावस्या का अपना खास महत्व है. इसे मौनी अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन प्रयागराज संगम और गंगा में देवताओं का वास रहता है. इसलिए गंगा स्नान करना अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक फलदायी होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details