झारखंड

jharkhand

रांची यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, जून में होगी एमबीबीएस, एमडी और एमएस की परीक्षा

By

Published : May 4, 2021, 11:07 PM IST

कोरोना काल में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे झारखंड के लिए रांची यूनिवर्सिटी का फैसला राहत देने वाला है. विश्वविद्यालय के एमबीबीएस, एमडी और एमएस की परीक्षा जून में लेने के ऐलान के बाद राज्य को 150 नए डॉक्टर मिलने की उम्मीद है.

mbbs-exam-will-be-held-in-june-
जून में होगी एमबीबीएस, एमडी और एमएस की परीक्षा

रांची:कोरोना काल में संक्रमण की तेज रफ्तार से जूझ रहे झारखंड के लिए रांची यूनिवर्सिटी का फैसला बड़ा अहम माना जा रहा है, दरअसल यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस, एमडी और एमएस की परीक्षाओं को जून में आयोजित कराने का निर्णय लिया है, विश्वविद्यालय के इस फैसले से जल्द ही राज्य को 150 नए डॉक्टर मिलने की संभावना जताई जा रही है

इसे भी पढ़ें- देश का 40 प्रतिशत खनिज झारखंड में, यहां की मानवीय प्रतिभा अप्रतिम: राष्ट्रपति

कोरोना के कारण स्थगित हुई थी MBBS की परीक्षा

जून में आयोजित होने वाले एमबीबीएस, एमडी और एमएस की परीक्षा को पहले 3 मई से लिया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, अब इसी परीक्षा को लेकर रांची विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है

जारी है परीक्षा की तैयारी

परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए कम्युनिटी रेडियो और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है, दोनों माध्यमों से छात्रों की नियमित क्लास ली जा रही है, इसके अलावे यूजी पीजी का ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भी जमा करवाया जा रहा है

ऑनलाइन नहीं, ऑफलाइन होगी परीक्षा

तैयारी में लगे छात्रों को जहां ऑनलाइन क्लास दिया जा रहा है वहीं एमबीबीएस, एमडी और एमएस की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, विश्वविद्यालय के मुताबिक सभी परीक्षाएं चिकित्सकों से जुड़ी है ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सकता है, जो भी हो परीक्षा के सफल आयोजन के बाद राज्य को 150 डॉक्टर मिलेंगे, जो कोरोना काल में एक बड़ी राहत मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details