झारखंड

jharkhand

योग दिवस को लेकर बीजेपी पर जेएमएम का तंज: जो करेगा भोग वही ना करेगा योग

By

Published : Jun 20, 2022, 10:49 PM IST

international yoga day
योग दिवस को लेकर बीजेपी पर जेएमएम का तंज ()

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इसको लेकर बीजेपी ने व्यापक तैयारी की है. वहीं, जेएएएम ने तंज कसा है और कहा कि जो करेगा भोग वहीं ना करेगा योग.

रांचीः अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस की व्यापक तैयारी झारखंड बीजेपी की ओर से की गई है. राज्य के 5000 हजार शक्ति केंद्र पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ रज्य के वरीये नेता अलग अलग स्थानों पर योग करते नजर आयेंगे. बीजेपी नेताओं के योग करने की तैयारी पर जेएमएम केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने तंज कसा है और कहा है कि जो करेगा भोग वही ना करेगा योग. हमारी पार्टी के नेता और कार्यक्रताओं ने संघर्ष किया है और आगे भी करेंगे.

यह भी पढ़ेंःजेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा- कांग्रेस बताये दिल्ली में किस बात पर बनी थी सहमति

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के प्रभारी योगेंद्र प्रताप ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर के एग्रिको मैदान, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहाड़ी मंदिर, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी मोराबादी के ऑक्सीजन पार्कं, भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सोसाई मैदान, मांडर, नवनिर्वाचित सांसद आदित्य साहू बेड़ो, केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी तिरुवनंतपुरम, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा मांडर में योग करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में 5000 शक्ति केंद्रों पर बीजेपी के कार्यकर्ता योग करेंगे.

क्या कहते हैं जेएमएम नेता

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि 21 जून को योग दिवस एक अंतरर्राष्ट्रीय आयोजन है और यूएनओ ने 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता दी है. इसलिये सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य महकमा इसका आयोजन करेगा. उन्होंने कहा कि योग इलाज की पद्धति है और यह हर दिन किये जानेवाला दिनचर्या का हिस्सा है. एक दिन का कार्यक्रम कर फोटो खिंचवाने की प्रवृति की निंदा करते हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जो भोग करता है वही ना योग करेगा. भाजपा के नेता 8 वर्ष से सत्त्ता में रहकर जनता की सेवा करने के बजाए सत्ता को भोग रहे हैं. इसलिए वह योग कर रहे हैं. झामुमो के नेताओं को इसकी जरूरत नहीं. क्योंकि हमारी पार्टी संघर्ष करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details