झारखंड

jharkhand

निशिकांत के ट्वीट का जेएमएम ने दिया जवाब, कहा- रघुवर राज का पाप हेमंत सरकार से ना जोड़े बीजेपी सांसद

By

Published : Sep 29, 2022, 8:20 PM IST

जेएमएम नेता ने सांसद निशिकांत दुबे पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि चाल साल पुरानी छपी खबर को हेमंत सरकार से जोड़ा जा रहा है, जो गलत है.

MP Nishikant Dubey
रघुवर राज का पाप हेमंत सरकार से ना जोड़े बीजेपी सांसद

रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवर को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, जिसमें अखबार में प्रकाशित खबर को अटैच कर लिखा बैन होने के बावजूद राज्य में पीएफआई सक्रिय है. इसके जवाब में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि 25 जुलाई 2018 में छपी खबर है. यह रघुवर राज के पाप हैं, जो हेमंत सोरेन सरकार पर लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःBan on PFI : सपा, राजद, वाम और AIMIM का खुला विरोध, भाजपा ने किया स्वागत, इत-उत में कांग्रेस

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि रघुवर राज के पाप और भ्रष्टाचार को हेमंत सोरेन के साथ ना जोड़े. उन्होंने कहा कि कोई सांसद कैसे गलत और पुरानी खबर के साथ मुख्यमंत्री पर इस तरह का आरोप लगा सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद सिर्फ भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने में जुटे हैं.

क्या कहते हैं जेएमएम नेता

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया था जिसमें एक दैनिक अखबार में छपी खबर को अटैच करते हुए लिखा था कि 'यह झारखंड सरकार का काला सच, प्रतिबंध के बाद भी पीएफआई फल फूल रहा है.' इसपर सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि यह खबर 25 जुलाई 2018 को एक दैनिक अखबार में प्रकाशित हुई थी. चार साल पहले किसकी सरकार थी. चार साल पहले की खबर को आज ट्वीट कर निशिकांत दुबे राज्य की जनता को बरगला के साथ साथ दिग्भर्मित कर रहे हैं.

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि राज्य की जनता और हमसब पिछले 12-13 वर्षों से एक राजनीतिक वाचाल वाले व्यक्तित्व के हर दिन नए नैटंकी देख रहे हैं और आज उस व्यक्ति की वाचालता फिर एक बार सामने आई है. अब तो चार साल पुरानी खबर को भी हेमंत सोरेन सरकार के मत्थे मढ़ा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details