- जंग जारी है : रूस अब नहीं रुकेगा, यूक्रेन ने मांगे और हथियार ; NATO ने कहा, 'मैं हूं ना'
यूक्रेन के विभिन्न इलाकों खासकर बूचा से सामने आई खौफनाक तस्वीरों ने दुनिया में खलबली मचा दी. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व की शीर्ष मानवाधिकार संस्था से रूस को निलंबित कर दिया. बता दें कि, भारत ने संरा मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित करने पर मतदान में भाग नहीं लिया. वहीं, यूक्रेन ने देश के पूर्वी क्षेत्र में युद्ध के मंडराते बादलों के मद्देनजर पश्चिमी देशों से एक बार फिर हथियारों की आपूर्ति की अपील की. वहीं, नाटो के सदस्य देश यूक्रेन को और अधिक हथियारों की आपूर्ति करने पर सहमत हो गया है. बता दें कि आज युद्ध का 44वां दिन है.
- बंधु तिर्की की विधायकी गई, जारी हो सकती है अधिसूचना
कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की विधायकी आज आधिकारिक रूप से समाप्त हो जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता को अयोग्य करार देने संबंधित आदेश में पर साइन कर दिए हैं. इससे जुड़ी अधिसूचना आज जारी हो सकती है.
- Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक झारखंड के अधिकतम तापमान (Jharkhand maximum temperature) में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. ऐसे में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
- रांची में लोडशेडिंग और पावर कट से लोग परेशान, मेंटेनेंस के कारण कई इलाकों में आज भी डेढ़ घंटे नहीं रहेगी बिजली
झारखंड में बिजली संकट से लोग परेशान हैं. बिजली की कमी के कारण कई रांची के कई इलाकों में लगातार लोड शेडिंग की जा रही है. शुक्रवार को भी मेंटेनेंस के कारण कई इलाकों में डेढ़ घंटे बिजली गायब रहेगी.
- हेमंत सरकार गिराने की साजिश मामला: जांच में हो सकती है अब ईडी की इंट्री, दिल्ली मुख्यालय भेजा गया प्रस्ताव
झारखंड में सरकार गिराने की साजिश मामले में जांच जारी है. मामले में ईडी जांच भी हो सकती है. रांची के ईडी ऑफिस (ED Office Ranchi) ने दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय को मामले में एक और केस दर्ज करने का प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सरकार गिराने की साजिश मामले में ईडी जांच हो सकती है.
- रामनवमी जुलूस पर सरकार का फैसला, रात में 10 बजे तक निकाली जा सकेगी धार्मिक यात्रा