झारखंड

jharkhand

मांडर विधानसभा उपचुनाव: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, 429 सेंटरों पर होगा मतदान

By

Published : Jun 15, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 2:40 PM IST

-mander-assembly-by-election
-mander-assembly-by-election

मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. उपचुनाव में मतदाताओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाई जा रही है. मांडर विधानसभा के लिए 23 जून को वोटिंग होगा जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा.

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी जोरों पर है.एक तरफ आयोग के द्वारा इस उपचुनाव में मतदाताओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाई जा रही है वहीं दूसरी ओर निर्वाचनकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है. मांडर विधानसभा के लिए 23 जून को वोटिंग होगा जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा.

ये भी पढ़ें:-मांडर विधानसभा उपचुनावः सीपीआईएम प्रत्याशी ने कांग्रेस और बीजेपी की बेचैनी, मुकाबला हुआ रोमांचक

429 मतदान केंद्रों पर वोटिंग: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरा लाल मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हो इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. इस उपचुनाव के लिए आयोग के द्वारा 429 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जहां 3,54,877 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप यानी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है. जिसके तहत लोगों के बीच मतदान हेतु जनजागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि आयोग अपने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर सके.

देखें वीडियो
मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम:मतदाताओं के लिए मांडर विधानसभा क्षेत्र में बेड़ो स्थित एस एस+2 स्कूल, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल एवं जनता उच्च विद्यालय दिघिया के बच्चों ने भाग लिया. स्कूली बच्चों के द्वारा रैली एवं पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया. स्कूली बच्चियों द्वारा खूबसूरत मेहंदी की डिज़ाइन बना मतदाता जागरूकता संबंधित नारे भी लिखे गए. वहीं इटकी के मतदाताओं के समक्ष ईवीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शित कर प्रायोगिक जानकारी दी गई.
Last Updated :Jun 15, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details