झारखंड

jharkhand

हेमंत सरकार ने ओबीसी को ठगा हैः बीजेपी ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री का सरकार पर हमला

By

Published : Dec 18, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 10:45 PM IST

रांची में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार से शुरू हुई है. इसमें शामिल BJP OBC Morcha के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद ने हेमंत सरकार पर ओबीसी समुदाय को ठगने का आरोप लगाया है.

cm-hemant-soren-cheated-obc-in-jharkhand-said-national-general-secretary-bjp-obc-morcha
रांची में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद ने हेमंत सरकार पर ओबीसी समुदाय को ठगने का आरोप लगाया है. रांची प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ निखिल आनंद ने हेमंत सरकार के चुनावी वादों को याद कराते हुए कहा कि जनता को भ्रमित कर सत्ता पाने में सफल रही इस सरकार ने जनता को ठगा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ओबीसी आरक्षण पर राजनीति, हाशिये पर पड़े समुदाय की नहीं फिक्र

डॉ निखिल आनंद ने आगे कहा कि रघुवर सरकार के द्वारा विकास और कल्याणकारी योजनाओं को राज्य की वर्तमान की हेमंत सरकार अवरुद्ध कर रही है. ओबीसी समाज को राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार होना पड़ रहा है. राज्य की वर्तमान हेमंत सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में ओबीसी समाज को 27% आरक्षण देने की बात कही थी. अब तक 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी ओबीसी को आरक्षण देने के नाम पर इनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री ने सरकार पर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि भाजपा ओबीसी समाज को ठगने नहीं देगी. ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्य से लेकर पंचायत स्तर और ग्रामीण स्तर तक पहुंचकर इस मुद्दे को उठाएगी. साथ ही समाज के लोगों को हेमंत सरकार की विफलता के बारे बताएगी. भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य ओबीसी समाज को एकजुट करना है.

मोदी सरकार ओबीसी का पक्षधर
डॉ निखिल आनंद ने केंद्र की मोदी सरकार को ओबीसी का पक्षधर बताते हुए कहा कि विगत दिनों राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक विश्व के सबसे बड़े स्टैच्यू 'Statue of Unity' के प्रांगण गुजरात में हुई. केंद्र की मोदी सरकार ने देश की आजादी के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में 27 मंत्री ओबीसी समाज से दिए हैं. इसके अलावा मोदी सरकार ने National OBC Commission को संवैधानिक दर्जा दिया है. साथ ही NEET में मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को आरक्षण दिया है. जिससे आने वाले दिनों में ओबीसी समाज को लाभ मिलेगा. मोदी सरकार का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम है.

इसे भी पढ़ें- ओबीसी को आरक्षण पर झारखंड में सियासत, बीजेपी ने कहा- राज्य सरकार कर रही है नौटंकी


ओबीसी मोर्चा की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक शुरू
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार से प्रारंभ हो गयी. 19 दिसंबर यानी बैठक के दूसरे दिन नगड़ी के स्वर्णरेखा बैंक्वेट सभागार में कार्यसमिति की बैठक होगी. शनिवार को प्रदेश कार्यालय के पंडित दीनदयाल सभागार में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर आदित्य साहू ने संबोधित किया एवं बैठक की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने की.

Last Updated : Dec 18, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details