झारखंड

jharkhand

ATM बदलकर ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पास से बरामद किए गए 70 कार्ड

By

Published : Aug 16, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 9:24 PM IST

Jamshedpur Police ने दो ठगों को 70 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अय्याशी करने के लिए एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करते थे.

Two criminals arrested for cheating by changing ATM
Two criminals arrested for cheating by changing ATM

जमशेदपुर:पुलिस (Jamshedpur Police) ने शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र में लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो लोगों को बाबाधाम देवघर से गिरफ्तार किया है (Two criminals arrested for cheating by changing ATM). गिरफ्तार दोनों ठग के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंक के 70 ATM कार्ड, एक कार और 9500 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन के अलावा अन्य सामान बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:रंगेहाथ धराया दो साइबर अपराधी, एटीम से निकाल रहे थे नगद राशि

गिरफ्तार दोनों ठग में सुधाकर कुमार बिहार के गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र और पवन कुमार परैया थाना क्षेत्र के रहने वाला है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शहर में एटीएम कार्ड बदलकर अवैध निकासी के मामले लगातार सामने आ रहे थे (Cheating By Changing ATM ). जिसे देखते हुए डीएसपी सीसीआर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसने मामले में अनुसंधान करते हुए दोनों ठगों को बाबाधाम देवघर से गिरफ्तार किया (Cyber criminal arrested from Babadham Deoghar).

एसएसपी प्रभात कुमार का बयान

पुलिस के अनुसार दोनों अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate Gang) के ठग हैं. इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के निशानदेही में अलग अलग बैंकों 70 एटीएम कार्ड, ठगी के रुपयों से खरीदी गई एक कार, एक फोन और 9500 रुपए नकद के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि ये गैंग कई राज्य के शहरों में घटना को अंजाम दे चुका है. घटना को अंजाम देने के बाद गैंग के कुछ सदस्य शहर बदल कर रहते थे, फिर गैंग अन्य सदस्य दूसरे शहर में घटना को अंजाम देने के लिए निकल पड़ता है. एसएसपी ने बताया कि गैंग के सदस्य अय्यासी करने लिए ठगी का काम करते हैं, इसके अन्य बैंक खाते और साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं.

Last Updated : Aug 16, 2022, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details