ETV Bharat / city

रंगेहाथ धराया दो साइबर अपराधी, एटीम से निकाल रहे थे नगद राशि

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 10:02 PM IST

लगातार कार्रवाई के बाद भी झारखंड में साइबर अपराध कम नहीं हो रहा है. गिरिडीह साइबर पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को दबोचा है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान एक अपराधी भागने में कामयाब रहा.

Two cyber criminals arrested in Giridih
Two cyber criminals arrested in Giridih

गिरिडीह: झारखंड में साइबर अपराध खत्म (Cyber Crime In Jharkhand) होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में दो लोगों को गिरिडीह साइबर पुलिस (Giridih Cyber Police) ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एटीएम से रुपए की निकासी करने के दौरान हुई है. गुप्त सूचना पर साइबर थाना प्रभारी आदिकांत महतो (Cyber police station incharge Adikant Mahato) के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने रविवार को नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम (HDFC Bank ATM) से दोनों साइबर अपराधी (Cyber Criminal) को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: सेक्सटॉर्शन... 6 महीने में 100 से ज्यादा शिकार

साइबर थाना प्रभारी आदिकांत महतो (Cyber police station incharge Adikant Mahato) ने बताया कि एसपी अमित रेणु (SP Amit Renu) द्वारा जिले में साइबर अपराध (Cyber Crime) पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना पर साइबर थाना पुलिस (Cyber Thana Police) ने छापामारी कर दोनों साइबर अपराधियों को दबोचा है. पकड़े गये आरोपियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव निवासी सागर कुमार तुरी और संतोष कुमार मंडल शामिल है. संतोष कुमार मंडल वर्तमान में सोनबाद में रहता है, जबकि वह डुमरी थाना क्षेत्र के भावानंद का रहने वाला है. पकड़े गये साइबर आरोपियों के पास से कुल सात एटीएम बरामद किया है. पूछताछ में दोनों यह नहीं बता पाए कि उनके पास से बरामद सातों एटीएम किस व्यक्ति का है. पूछताछ में दोनों ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

गिरिडीह पुलिसे ने बताया कि साइबर अपराध के जरिए जिन खातों में पैसे जमा होते हैं वे उसे अपराधी एटीएम से निकालते हैं. पैसे निकालने के बाद उस पैसे को अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा निवासी अजय राणा को देते हैं. अजय ही इन्हें पैसे की निकासी के लिए एटीएम उपलब्ध कराता है. हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान अजय भागने में सफल रहा. साइबर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. बरामद मोबाइल से कई बैंक खाते का नंबर मिला है. छापामारी में पुअनि सुबल कुमार डे व रौशन कुमार, सअनि मदन कुमार झा, आरक्षी सिकंदर दांगी एवं फिरोज अंसारी शामिल थे.

Last Updated :Aug 14, 2022, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.