झारखंड

jharkhand

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी बहन से बंधवाई राखी, रक्षा करने का लिया संकल्प

By

Published : Aug 22, 2021, 3:38 PM IST

जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कदमा स्थित आवास पर अपनी बहन से राखी बंधवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए यही मंगलकामना करता हूं, यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का है, जो समाज को एक अलग संदेश देता है. जिस तरह सभी बहन अपने भाई की दीर्घायु होने की कामना करती हैं, उसी तरह हम भी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं.

ETV Bharat
रक्षाबंधन

जमशेदपुर:रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. पूरे देश में कोरोना काल के बीच में रक्षाबंधन धूम-धाम से मनाई जा रही है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के शुभ अवसर पर अपनी बहन से राखी बंधवाई. इस मौके मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को यह त्योहार और मजबूत करता है. यह पर्व समाज के लिए एक संदेश है कि बहन की रक्षा करना भाई का धर्म है.

इसे भी पढे़ं: Raksha Bandhan 2021: राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त, जानें यहां

जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित आवास पर अपनी बहन से राखी बंधवाई. सावन महीने के पूर्णिमा के दिन हर साल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनके दीर्घायु होने की कामना करती हैं. इस पर्व में भाई अपनी बहन को रक्षा करने का वचन देता है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बहन से बंधवाई राखी

बन्ना गुप्ता ने अपनी बहन को दिया आशीर्वाद

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी बहन से राखी बंधवाने के बाद उन्हें आशीर्वाद दिया. बन्ना गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए यही मंगलकामना करता हूं, यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है, जो समाज को एक अलग संदेश देता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी बहन अपने भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं, उसी तरह हम भी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details