झारखंड

jharkhand

धनबाद में रेल कर्मचारियों की भूख हड़ताल, 16 सूत्री है मांग

By

Published : Oct 12, 2022, 8:15 PM IST

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को भूख हड़ताल (Railway employees hunger strike in Dhanbad) किया. धनबाद रेलमंडल में कार्यरत कर्मियों ने केंद्र सरकार से 16 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की.

Railway employees hunger strike in Dhanbad
धनबाद में रेल कर्मचारियों की भूख हड़ताल

धनबादःऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर बुधवार को रेलवे कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले दर्जनों की संख्या में रेलकर्मी धनबाद रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और भूख हड़ताल (Railway employees hunger strike in Dhanbad) में शामिल हुए. धनबाद रेलमंडल में कार्यरत कर्मचारियों ने रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और न्यू पेंशन स्कीम खत्म कर पुरानी स्कीम लागू करने सहित 16 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की.

यह भी पढ़ेंःधनबादः गोमो में रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई मजदूरों का टेंडर समाप्त, मजदूर हुए बेरोजगार



ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने कहा कि 16 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर रेलकर्मी बैठे हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए. इसके साथ ही भारतीय रेल को निजीकरण और निगमीकरण करना बंद किया जाए. इसके साथ ही 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 की अवधि में बढ़ा महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के एरियर का भुगतान किया जाए.

देखें वीडियो


कर्मचारियों की मुख्य मांगें

  • न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जायें
  • भारतीय रेल का निजीकरण और निगमीकरण बंद किया जायें
  • पदों का अंधाधुंध सरेंडर बंद कर आवश्यकतानुसार नये पद सृजित किये जाये
  • सभी केटेगरियों का समावेश करते हुए जीडीसीई की अधिसूचना शीघ्र जारी हो
  • रेलवे के सभी विभागों में सीधी भर्ती (आरआरबी) के 10 प्रतिशत पदों को सभी विभागों के लिए एलडीसीई ओपन टू ऑल करके भरा जाये
  • रेलवे में सभी विभागों में ग्रेड पे 4600 को 4800 में अपग्रेड करते हुये ग्रेड पे 5400 तक प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया जाये
  • 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2021 की अवधि में बढ़े महगाई भत्ता और महंगाई राहत के एरियर का भुगतान किया जाए.
  • सभी विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जायें
  • रेलवे के सभी कारखानों और निर्माण ईकाईयों में अंधाधुंध निजीकरण बंद किया जाये
  • कैडर रिस्ट्रक्चरिंग के तहत सभी कैटेगरी में उच्च ग्रेड के पदों का प्रतिशत बढ़ाकर भरने का कार्य पूर्ण किया जाये
  • रेलवे आवासों की दशा में सुधार किया जाये
  • सभी कैटेगरी को रिस्क एलाउंस का भुगतान शीघ्र किया जाए
  • कोर्स कम्पलीट एक्ट अप्रेन्डिस को रेलवे में स्थाई नियुक्ति प्रदान की जायें
  • क्वासी एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ को शीघ्र रेलवे में नियुक्ति प्रदान की जाये
  • महिला कर्मचारियों के लिए पूर्ण वेतन पर सीसीएल स्वीकृत की जायें
  • महिला कर्मचारियों के लिए सभी कार्यस्थलों पर पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध कराई जायें

ABOUT THE AUTHOR

...view details