ETV Bharat / briefs

धनबादः गोमो में रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई मजदूरों का टेंडर समाप्त, मजदूर हुए बेरोजगार

धनबाद रेलमंडल अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो स्टेशन के मुख्य द्वार पर सफाई मजदूरों ने ठेका समाप्त होने के कारण रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि जब टेंडर समाप्त होने वाला था तब पहले ही टेंडर क्यों नही भरा गया.

Protest by cleaning workers after the contract is over in Gomo Station
Protest by cleaning workers after the contract is over in Gomo Station
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:07 PM IST

धनबादः जिला रेलमंडल अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो स्टेशन के मुख्य द्वार पर सफाई मजदूरों ने ठेका समाप्त होने के कारण रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सफाई मजदूरों ने बताया कि खगौल लोको कॉपरेटिव सोसायटी का टेंडर विगत 22 सितंबर से समाप्त हो गया है जिसके कारण 53 सफाई मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. इस कारण उनके और उनके परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

ये भी पढ़ें-देर रात युवक की हत्या, पैसे के विवाद में सीने में उतार दी 3 गोली

मजदूरों का कहना है कि जब टेंडर समाप्त होने वाला था तब पहले ही टेंडर को क्यों नही भरा गया. सफाई कर्मियों ने रेल प्रशासन से जल्द से जल्द टेंडर को भरने की मांग की है जिनसे उनकी आर्थिक व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सके. मौके पर आसु राम, कालीचरण हाड़ी, राजन राम, जीतन हाड़ी, वीरू हाड़ी, प्रदीप बांसफोड़, दीपक हांडी, राजू हांडी, काजू हांडी मौजूद रहे.

धनबादः जिला रेलमंडल अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो स्टेशन के मुख्य द्वार पर सफाई मजदूरों ने ठेका समाप्त होने के कारण रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सफाई मजदूरों ने बताया कि खगौल लोको कॉपरेटिव सोसायटी का टेंडर विगत 22 सितंबर से समाप्त हो गया है जिसके कारण 53 सफाई मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. इस कारण उनके और उनके परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.

ये भी पढ़ें-देर रात युवक की हत्या, पैसे के विवाद में सीने में उतार दी 3 गोली

मजदूरों का कहना है कि जब टेंडर समाप्त होने वाला था तब पहले ही टेंडर को क्यों नही भरा गया. सफाई कर्मियों ने रेल प्रशासन से जल्द से जल्द टेंडर को भरने की मांग की है जिनसे उनकी आर्थिक व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सके. मौके पर आसु राम, कालीचरण हाड़ी, राजन राम, जीतन हाड़ी, वीरू हाड़ी, प्रदीप बांसफोड़, दीपक हांडी, राजू हांडी, काजू हांडी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.