झारखंड

jharkhand

गैंगस्टर प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर पंचायत समिति सदस्य को दी धमकी, कहा- धनबाद में धंधा के लिए देना होगा रंगदारी

By

Published : Apr 16, 2022, 10:53 AM IST

गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक बार बार वीडियो बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. उसने वीडियो बनाकर पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद इजराफिल उर्फ लाला को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.

gangster-prince-khan
गैंगस्टर प्रिंस खान

धनबाद: जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड की जिम्मेवारी लेने वाला गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक बार बार वीडियो बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. अपने हाथ में अत्याधुनिक हथियार लिए प्रिंस खान ने पंचायत समिति सदस्य मो इजराफिल उर्फ लाला को धमकी दी है. वीडियो में उसने रंगदारी नहीं देने पर इजराफिल उर्फ लाला को जान से मारने की धमकी दी है. उसने कहा कि धनबाद में धंधा करना है तो छोटे सरकार को रंगदारी देना होगा.

ये भी पढ़ें: -गैंगवार: प्रिंस खान की खुली चुनौती, छह महीने में खत्म कर दूंगा फहीम की सल्तनत

नए हथियार का था इंतजार:वीडियों में प्रिंस खान ने अपने नए हथियार को लहराते हुए मोहम्मद इजराफिल उर्फ लाला को कहा कि उसे इसी हथियार का इंतजार था. जो अब आ गया है. उसने कहा कि इजराफिर की मौत इसी हथियार से लिखी हुई है. प्रिंस खान ने बीसीसीएल,नगर निगम, और तमाम व्यवसायियों को धमकी देकर रंगदारी की मांग की है. बता दें कि ये वीडियो उसने लाला खान को व्हाट्सएप पर भेजा है. जिसमें उसने लिखा है कि बेटी की शादी पर फहीम खान पेरोल पर बाहर आ रहा है. देखना उसका क्या अंजाम होता है.

देखें वीडियो

पहले भी जारी कर चुका है वीडियो: बता दें कि प्रिंस खान के द्वारा कुछ महीने पहले भी आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी मोहम्मद इजराफिल उर्फ लाला से लगातार रंगदारी की मांग की गई थी. जिसके लिए प्रिंस खान ने फोन पर कई बार जान मारने की धमकी भी दी थी. प्रिंस खान के द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई थी। जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या कांड के बाद उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें उसने नन्हे खान की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details