झारखंड

jharkhand

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपहरण कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2019, 6:11 PM IST

चाईबासा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने डीजीएमएस के पदाधिकारियों के अपहरण कांड में शामिल नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली मदन मारला लगभग 5 सालों से फरार चल रहा था.

गिरफ्तार नक्सली

चाईबासा: जिले के मुफस्सिल थाना के बरकेला से पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. नक्सली मदन मारला डीजीएमएस के चार अधिकारियों के अपहरण में शामिल था. जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-धनबाद: विकास का कड़वा सच, आजादी के 70 साल बाद भी ग्रामीणों को एक अदद सड़क का इंतजार

दरअसल, 4 दिसंबर 2014 को चाईबासा के रोरो माइंस का निरीक्षण करने गई डीजीएमएस के चार अधिकारियों का मदन मारला ने अपने पीएलएफआई संगठन के लोगों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए उग्रवादियों ने पुलिसिया दबाव में आकर 5 दिसंबर को सभी पदाधिकारियों को रिहा कर दिया था.

वहीं, घटना के बाद पुलिस ने कई ऑपरेशन चलाकर इस अपहरण कांड में शामिल उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन इस अपहरण कांड का मास्टरमाइंड मदन मारला पिछले 5 सालों से फरार था.

बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के दिशा निर्देशानुसार पुलिस की फरार अपराधियों के लिए संघन छापेमारी चला रही थी इसी दौरान रविवार की शाम मदन मारला पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं, पूछताछ के दौरान मदन ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दस्ते के साथ अपने संबंध और कई कांडों में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है.

Intro:चाईबासा। चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 5 साल से फरार अपहरणकर्ता गिरोह का मुख्य सरगना मदन मारला को
मुफस्सिल थाना के बरकेला से गिरफ्तार कर लिया है।


Body:4 दिसंबर 2014 को चाईबासा केरोरो माइंस का निरीक्षण करने गई डीजीएमएस के चार अधिकारियों का मदन मारला नए अपने पीएलएफआई संगठन के सहयोगीयों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था, इधर डीजीएमएस के चार अधिकारियों को उग्रवादी संगठन के द्वारा उठाए जाने की खबर चलते ही पुलिस हरकत में आ गई और पुलिसिया दबाव में आकर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने 5 दिसंबर को सभी पदाधिकारियों को रिहा कर दिया था।

घटना के बाद पुलिस ने कई ऑपरेशन चलाकर इस अपहरण कांड में शामिल उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परंतु इस अपहरण कांड का मास्टरमाइंड मदन मारला विगत 5 वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार था।

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के दिशा निर्देशानुसार पुलिस फरार अपराधियों के लिए संघन छापेमारी चला रही थी इसी दौरान रविवार की देर शाम इस अपहरण कांड का मास्टरमाइंड मदन मारला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मदन मारला ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दस्ते के साथ अपने संबंध एवं कई कांडों में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है।


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details