हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर के मुरंग में उखयांग मेला शुरू, हर घर के व्यक्ति का शामिल होना अनिवार्य

By

Published : Sep 22, 2022, 11:39 AM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के मुरंग गांव का ऐतिहासिक उखयांग मेला बुधवार को शुरू हो गया. (Murang village Ukhayang fair Started) है. मेले में पुरुष और महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा पहनते हैं और देवी-देवता के समक्ष नृत्य और पारंपरिक गीत गाते हैं. मान्यताओं अनुसार यह मेला देवी-देवताओं के सम्मान के लिए मनाया जाता (Kinnaur Ukhayang fair Started) है. उखयांग यानी फूलों का मेला और इस मेले में पहाड़ों से मंदिर के कारदार फूल उठाकर मुरंग के स्थानीय देवी-देवता को अर्पित किए जाते हैं. बता दें कि इस मेले में हर घर के एक व्यक्ति का मंदिर प्रांगण में शामिल होना अनिवार्य रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details