हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अद्भुत: ताकत से नहीं, सच्ची श्रद्धा से हिलती है ये विशालकाय चट्टान

By

Published : Oct 12, 2021, 8:01 PM IST

पहाड़ों और खूबसूरत वादियों के बीच बसा भारत का छोटा सा राज्य हिमाचल प्रदेश यूं तो अपने मनोरम दृश्यों की वजह से साल भर सैलानियों की आमद से गुलजार रहता है. वहीं, हिमाचल की एक दूसरी पहचान यहां के प्राचीन मंदिर और देवस्थल भी हैं. इन्हीं में से एक है मंडी जिले के जंजहैली के कुथाह गांव में मौजूद एक ऐसी विशालकाय चट्टान, जिसे पांडव शिला के नाम से जाना जाता है. पांडव शिला के बारे में यहां के लोगों का कहना है कि अज्ञातवास के दौरान पांडव यहां पर रुके थे और इस चट्टान को उन्होंने निशानी के तौर पर रखा था. इस शिला के प्रति लोगों के मन में गहरी आस्था है. कहा जाता है कि श्रद्धा और सच्चे मन से अगर इस विशालकाय चट्टान को हिलाया जाए तो वह एक अंगुली से ही हिल जाती है. कुथाह गांव में मौजूद पांडव शिला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग काफी समय से उठ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details