हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊना जिले में अलग-अलग मामलों 2 व्यक्तियों की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Feb 16, 2023, 8:24 PM IST

Suspicious death of 2 persons in Una
Suspicious death of 2 persons in Una

जिला ऊना में अलग-अलग मामलों 2 व्यक्तियों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने दोनों मामलोंं की पुष्टि की है. पढ़ें पूरी खबर...

ऊना:जिला ऊना में अलग-अलग मामलों 2 व्यक्तियों की संदिग्ध मौत हो गई. पहले मामले मेंग्राम पंचायत अजौली में 36 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान रोहित बंगा, निवासी दयापुर पंजाब के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल अजौली में रहता था. बताया जा रहा है कि रोहित लंबे समय से बीमार था. पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रोहित बंगा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. ससुराल वाले रोहित बंगा को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दूसरे मामले में थाना गगरेट के तहत पिरथीपुर गांव में 37 वर्षीय विवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितिया में मौत हो गई. मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह सपुत्र जसपाल सिंह निवासी पिरथीपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कुलविंद्र सिंह घर के नजदीक मंदिर में माथा टेकने के लिए गया, लेकिन काफी देर तक वापिस नहीं आया. गांव की महिला जब मंदिर पहुंची, तो पाया कि कुलविंद्र अचेतावस्था में पड़ा हुआ है.

महिला ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन आनन फानन में युवक को एक निजी अस्पताल ले आए, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की संदिग्ध मौत की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में 1 किलो 810 ग्राम चरस बरामद, गाड़ी के इंजन में छिपाकर ले जा रहा था शातिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details