हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कबाड़ का ऐसा जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा, सोलन में प्लास्टिक कूड़ा से बच्चों ने बनाई खूबसूरत पेंटिंग, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 11:08 PM IST

Students Made Painting From Plastic In Solan: सोलन शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम सोलन के बुलावे पर चिल्ड्रन पार्क में बच्चों ने सिंगल यूज प्लास्टिक और वेस्ट मटेरियल से वॉल पेंटिंग पेंटिंग बनाया है. जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं. यह प्लास्टिक और वेस्ट मटेरियल से बनी हुई पेंटिंग देखने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Students Made Painting From Plastic In Solan
सोलन में प्लास्टिक और कबाड़ से बच्चों ने बनाई खूबसूरत पेंटिंग

सोलन में प्लास्टिक कूड़ा से बच्चों ने बनाई खूबसूरत पेंटिंग

सोलन:शहर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम सोलन लगातार कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में शहर के चिल्ड्रन पार्क में भी बेकार पड़ी दीवारों पर अब पेंटिंग करवा कर इसे सुंदर बनाने का काम निगम द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए स्कूली बच्चों को यहां पर पेंटिंग करने के लिए आमंत्रित किया गया है. वीरवार को शहर के चिल्ड्रन पार्क में सेंट ल्युक्स स्कूल सोलन के बच्चों ने वेस्ट मटेरियल के साथ पेंटिंग करनी शुरू की है, जिसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि किस तरह से वह सिंगल यूज प्लास्टिक और वेस्ट मटेरियल को सजावट के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

सेंट ल्युक्स स्कूल सोलन की इको क्लब इंचार्ज मोनिका शर्मा ने बताया कि शहर के चिल्ड्रन पार्क में स्कूली बच्चों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के माध्यम से पेंटिंग की जा रही है, जिसमें लोगों को यह संदेश दिया जाएगा कि किस तरह से वह वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए निगम ने यहां पर जगह चिन्हित की है, जहां बच्चों द्वारा यह पेंटिंग की जा रही है, ताकि आने जाने वाले लोग इस बारे में जानकारी हासिल कर सकें कि किस तरह से वे भी भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक और वेस्ट मेटेरियल का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कर सकते हैं. इसके लिए यहां पर बच्चों ने वेस्ट पड़ी प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल किया है.

वहीं, पेंटिंग कर रहे स्कूली बच्चो ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर वो पार्क में पेंटिंग कर रहे हैं. जिसमें प्लास्टिक बोतल, लिफाफे और अन्य प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि किस तरह से पर्यावरण को प्लास्टिक से खतरा होता है और इसे कैसे रोका जा सकता है?

नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने कहा कि सोलन शहर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए निगम लगातार कार्य कर रहा है. वहीं, अब दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से लोगों को पर्यावरण बचाने और इसे सुंदर बनाने के लिए पेंटिंग करवाई जा रही है, जिसमें स्कूली बच्चों का साथ निगम ले रहा है. उन्होंने कहा एक अभियान के तहत इस कार्यक्रम को किया जा रहा है. अभी चिल्ड्रन पार्क में जो दीवारें खाली पड़ी है, उन्हें यहां पर इस अभियान के तहत लिया गया है. आने वाले समय में शहर के अन्य पार्कों में भी इस तरह के अभियान चलाकर पेंटिंग करवाई जाएगी, ताकि पर्यावरण को साफ- स्वच्छ सुंदर बनाने का संदेश लोगों को मिल सके.

ये भी पढ़ें:सोलन में पहली बार मटर की फसल का बीमा, 19 नवंबर आखिरी तारीख, जानिए कितना मिलेगा मुआवजा

Last Updated :Nov 10, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details