हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal Flood: आपदा की घड़ी में राजनीति करना अच्छी बात नहीं, विधानसभा सत्र में हर सवाल का जवाब देगी सरकार: मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jul 23, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 3:49 PM IST

सोलन पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा आपदा प्रभावित के साथ सरकार खड़ी है. सभी तक हरसंभव मदद पहुंचायी जाएगी. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में राजनीति करना अच्छी बात नहीं है. सरकार विधानसभा सत्र में हर सवाल का जवाब देगी. (Politics on Himachal flood) (Himachal flood) (Mukesh Agnihotri visit flood affected Solan)

Etv Bharat
मुकेश अग्निहोत्री का विपक्ष पर निशाना

मुकेश अग्निहोत्री का विपक्ष पर निशाना

सोलन:रविवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, लेकिन प्रदेश सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हिमाचल में भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर सरकार लगातार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में उनके पास जल शक्ति विभाग और परिवहन विभाग हैं. इस विभाग को भी बाढ़ से काफी नुकसान झेलने पड़ा है. प्रदेश में जल शक्ति विभाग को ₹1500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन फिर भी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने दिन-रात एक करते हुए प्रदेश में पानी की सुचारू रूप से सप्लाई लोगों को पहुंचाई है. मानसून में जो तबाही इस बार हिमाचल प्रदेश में देखने को मिली है, उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है, लेकिन प्रदेश सरकार फिर भी प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचा रही है.

उन्होंने कहा इस समय जो राहत राशि को लेकर भाजपा के लोग बयानबाजी कर रहे हैं. उसका जवाब वे राजनीति करके नहीं, बल्कि विधानसभा सत्र में जवाब देकर देंगे. उन्होंने कहा बहुत से लोगों ने हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुई त्रासदी को लेकर हमदर्दी दिखाई है, लेकिन जो सहायता केंद्र से मिलनी चाहिए थी. वह अभी तक नहीं मिल पाई है.

उन्होंने कहा बारिश से हुआ नुकसान व्यापक है. इसको लेकर अधिकारियों कर्मचारियों ने बेहतर में किया है. जल शक्ति विभाग में भी कर्मचारियों ने बेहतर काम करके हिमाचल प्रदेश में पानी की सप्लाई को दुरुस्त किया है. इसी तरह से नुकसान हिमाचल प्रदेश में हर जिले में देखने को मिला है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश में न तो इन दिनों हवाई सेवा है और न ही रेल सेवा, लेकिन एचआरटीसी बस सेवा इन दिनों लोगों को मिल रही है. जहां-जहां भी सड़कें खुल चुकी है, वहां पर एचआरटीसी की सेवा लोगों को प्रदान की जा रही है. बारिश से जो घाव हिमाचल प्रदेश को इस बार मिला है. उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है, लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार ने हर परिवार जो इससे प्रभावित हुआ है, उस तक राहत सामग्री व राशि पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

Last Updated : Jul 23, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details