हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुरेश कश्यप ने सुक्खू सरकार को घेरा, बोले- हाटी समुदाय मुद्दे को लटकाया जा रहा, लोगों को नहीं मिल रहा इसका लाभ

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 5:33 PM IST

MP Suresh Kashyap Targeted Sukhu Govt: सोलन पहुंचे भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुरेश कश्यप ने कहा है कि सुक्खू सरकार हाटी समुदाय के मुद्दे को लगातार लटका रही है, जिसके चलते लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

MP Suresh Kashyap Targeted sukhu govt in solan
सांसद सुरेश कश्यप ने सुखू सरकार पर साधा निशाना

भाजपा सांसद सुरेश कश्यप का बयान

सोलन:शिमला लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप सोमवार को सोलन पहुंचे. जहां सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार हाटी समुदाय के मुद्दे को लटका रही है, जिस कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. जब राज्यसभा और लोकसभा से इसको लेकर बिल पारित हो चुका है तो, प्रदेश सरकार को इसमें आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू करनी चाहिए. ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

केंद्र की राशि से ही जारी किया गया है राहत पैकेज:सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार द्वारा आपदा राहत पैकेज को लेकर दी जा रही सहायता राशि को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदेश सरकार को की गई है. सरकार जो आपदा राहत पैकेज हिमाचल प्रदेश में दे रही है, वह केंद्र सरकार द्वारा ही दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह खुद भी सांसद निधि को लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र में चार करोड़ की राशि विभिन्न क्षेत्रों में आवंटित कर चुके हैं. जिसमें हर प्रभावित परिवारों की मदद की जा रही है.

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बजट:सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता हिमाचल प्रदेश की कर रही है और राज्य सरकार को भी चाहिए कि इसमें जल्द से जल्द कार्य करें, उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जितनी भी पंचायत है. उन्होंने गोद ली है, उनको लेकर एक समान विकास करने का कार्य किया जा रहा है, उसके लिए बजट भी दिया जा रहा है.

वहीं, सरयांज पंचायत के प्रधान के आरोपों पर जवाब देते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा सभी पंचायत में बजट पहुंचा दिया गया है. यहां पर विकास कार्य तेजी से हो इसके लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं. बता दे की सांसद सुरेश कश्यप द्वारा शिमला लोकसभा क्षेत्र में सोलन की सरयांज पंचायत समेत 2 और पंचायत उनके द्वारा गोद ली गई है. सरयांज पंचायत के प्रधान ने आरोप लगाया था कि सांसद निधि के रूप में उन्हें अभी तक कोई भी पैसा नहीं मिला है. जिसको लेकर आज सांसद सुरेश कश्यप ने जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी, खुलेगा नौकरियों का पिटारा, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 15 हजार पद

Last Updated :Nov 20, 2023, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details