हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सेब सीजन में किसानों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, वजन के हिसाब से मिलेंगे बागवानों को सेब के दाम: जगत सिंह नेगी

By

Published : May 25, 2023, 5:41 PM IST

Heavy rain and hailstorm in Shimla

आज बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सेब वजन के हिसाब से मंडियों में खरीदा जाएगा. सेब और अन्य फल के दामों को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है. पढ़ें पूरी खबर... (Horticulture Minister Jagat Singh Negi in Solan).

सोलन:हिमाचल प्रदेश में अगले महीने से सेब सीजन शुरू होने वाला है. इसको लेकर सुक्खू सरकार पूरी तरह से तैयार है. वीरवार को सोलन पहुंचे प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सेब सीजन को लेकर इस बार सरकार बेहतर व्यवस्था करने वाली है और दाम भी किसान बागवान को बेहतर मिले इसके लिए भी सरकार ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन भी किया गया है. इसमें हॉर्टिकल्चर एग्रीकल्चर और रेवेन्यू डिपार्टमेंट को भी जोड़ा गया है.

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सेब वेट के हिसाब से मंडियों में खरीदा जाएगा. सेब और अन्य फल के दामों को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है. उसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जो नई सेब मंडियां बननी हैं वो भी लगभग तैयार हैं. चाहे पराला मंडी हो, परमाणु मंडी हो या फिर सोलन और शिलारू सेब मंडी हो यह सब सेब सीजन तक बनकर तैयार हो जाएंगी.

वहीं, दूसरी तरफ जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तक वह हार के शोक से बाहर नहीं निकल पाए हैं और वे समझते हैं कि वह अभी तक सत्ता में ही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो 10 गारंटियां सरकार को दी उसे समय पर कांग्रेस पूरा करने वाली है उसकी चिंता जयराम ठाकुर को करने की जरूरत नहीं है.

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पिछले दिनों परवाणु में स्थित एचपीएमसी के जूस प्लांट को लेकर अनियमितताएं पाई गई थी उसको लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है और उसकी जांच की जा रही है जो भी अधिकारी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Read Also-HPBOSE 10th Result: टॉप टेन में 79 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह, हमीरपुर के 32 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details