हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बद्दी पुलिस ने चलाया स्पेशल अभियान, नियमों की अवहेलना पर काटे चालान

By

Published : Feb 17, 2021, 7:33 PM IST

पुलिस ने बद्दी में स्पेशल अभियान शुरू किया है. यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 23 वाहन चालकों के चालान किए और 2 लोगों के कोटपा के तहत चालान भी किए गए.

फोटो
फोटो

बद्दी: जिला पुलिस ने बद्दी में स्पेशल अभियान शुरू किया है. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय आवासीय कॉलोनी, बद्दी साई मार्ग, चकका मार्ग में सर्च अभियान चलाया. असमाजिक तत्वों, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. इस अभियान में डीएसपी नवदीप सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय कुमार, थाने का स्टाफ, एसपी कार्यालय का स्टाफ व स्पेशल सेल के कर्मचारियों ने भाग लिया.

पुलिस ने आवासीय कॉलोनी में घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बिना नंबर के वाहनों को सीज किया और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 23 वाहन चालकों के चालान किए और 2 लोगों के कोटपा के तहत चालान भी किए गए.

वीडियो

लोगों में पुलिस के प्रति बढ़ेगा विश्वास

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि यह अभियान सप्ताह में 1 दिन चलाया जाएगा. इससे पुलिस को अपने बीच पाने से लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत होगी. लोग पुलिस से मित्रवत व्यवहार करेंगे.

ये भी पढ़ेंः-लाहौल-स्पीति में भी स्विट्जरलैंड की तर्ज पर होगा विंटर कार्निवल, सुविधाएं जुटाने में जुटी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details