हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर पेड़ से टकराई पिकअप, 18 श्रद्धालु घायल

By

Published : Mar 30, 2023, 5:10 PM IST

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में सड़क हादसा पेश आया है. यहां पर जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर शेरपुर मोड़ के पास एक श्रद्धालुओं की पिकअप एक पेड़ से टकरा गई. जिससे पिकअप में सवार बच्चों व महिलाओं समेत 18 श्रद्धालु घायल हो गए. गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. पढ़ें पूरी खबर...

जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर पेड़ से टकराई पिकअप
जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर पेड़ से टकराई पिकअप

पांवटा साहिब:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामले में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हादसा पेश आया है. हादसा जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर शेरपुर मोड़ के पास हुआ. जहां पर श्रद्धालुओं की महिंद्रा पिकअप एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में पिकअप में सवार बच्चों व महिलाओं समेत 18 श्रद्धालु घायल हो गए.

चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा- प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी में सवार श्रद्धालु शाकुंभरी देवी के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान श्रद्धालुओं की महिंद्रा पिकअप गाड़ी जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर शेरपुर मोड़ के पास पेड़ से जा टकराई. जिससे बच्चों व महिलाओं समेत 18 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है. महिंद्रा पिकअप के चालक सोमपाल ने बताया कि रातभर जगने की वजह से उसे नींद की झपकी आ गई थी. जिस कारण पिकअप पेड़ से टकरा गई.

गधौली कॉलोनी के रहने वाले हैं श्रद्धालु-हालांकि घायलों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है. सभी घायल शहर की गधौली कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल जांच जारी है और घायलों का उपचार किया जा रहा है. बता दें कि हिमाचल में रोजाना सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं जिससे कई लोग अपनी लापरवाही के कारण ही अपनी जान तक गंवा बैठते हैं.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Kullu: आनी में सड़क हादसा, चालक की मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details