हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

यहां 5 दिन में ही 125 से घटकर 25 रुपये किलो पहुंच गए मटर के दाम, किसान हुए मायूस

By

Published : Nov 22, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 3:40 PM IST

श्री रेणुका जी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उगाए जाने वाले बेमौसमी मटर के दाम महज 5 दिनों में 125 से घटकर 25 रुपये किलो तक पहुंचने से किसान मायूस हैं. इन दिनों मटर की नकदी फसल का तुड़ान अंतिम चरण में है.

Pea prices reduced from 125 to 25 kg in renukaji
फोटो.

श्री रेणुका जी:जिला सिरमौरे के श्री रेणुका जी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उगाए जाने वाले बेमौसमी मटर के दाम महज 5 दिनों में 125 से घटकर 25 रुपये किलो तक पहुंचने से किसान मायूस हैं. इन दिनों मटर की नकदी फसल का तुड़ान अंतिम चरण में है.

स्थानीय मंडियों में 5 दिन पहले तक जहां हरे मटर के दाम औसतन 125 रुपये प्रति किलो तक थे. वहीं, अब इसका दाम महज 20 से 25 रुपये किलो तक पहुंच गया है. इसका मुख्य कारण अब पंजाब के बाजारों में मटर थोक में पहुंचना और गत सप्ताह हुई बर्फबारी से विकास खंड संगड़ाह व राजगढ़ के ऊपरी हिस्सों में उगाई जाने वाली मटर में दाग लगना बताया जा रहा है.

पाला जमने अथवा शून्य से कम तापमान में मटर की क्वालिटी घट गई है. जिन किसानों की फसल जल्द तैयार हुई, उन किसानों को काफी अच्छे भाव मिलने से फायदा हुआ है. गौरतलब है कि इस वर्ष मौसम अनुकूल रहने से मटर का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है.

इस वर्ष क्षेत्र में बंपर फसल हुई है, मगर इस सप्ताह अचानक भाव कम मिलने के चलते किसानों को चिंता सताने लगी है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मटर की नकदी फसल वर्ष की अंतिम फसल होती है. इस फसल से मिलने वाली आमदनी से लोग अगली फसल तक अपने घर का खर्चा चलाते हैं. इसलिए इस फसल के अच्छे भाव व उत्पादन होना काफी मायने रखता है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details