हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

एनएच-707 जगह-जगह मलबा आने से बंद, आधे रास्ते से वापस लौटे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

By

Published : Mar 31, 2023, 8:27 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में शुक्रवार को पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 से मलबा व पत्थर गिरने से मार्ग जगह-जगह से बंद हो गया. जिसके कारण उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

एनएच-707 जगह-जगह मलबा आने से बंद.
एनएच-707 जगह-जगह मलबा आने से बंद.

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इसके चलते पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 भी मलबा व पत्थर गिरने से जगह-जगह बंद हो गया. हाईवे बंद होने से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी बीच रास्ते में ही फंस गए और उन्हें शुक्रवार शाम वापिस पांवटा साहिब लौटना पड़ा. हाईवे बंद होने से लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

छोटे-बडे़ वाहन बीच रास्ते में ही फंसे हुए है. हालांकि मार्ग को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. दरअसल शुक्रवार को टिंबी, टटियाना व गंगटोली के समीप पहाड़ी से मलबा व पत्थर आने से दोपहर से बंद पड़ा है. वाहन बीच रास्ते में ही फंसे है. हाईवे पर काम कर रही कंपनियां पोकलेन मशीनें लगाकर सड़क को बहाल करने में जुटी हुई है. देर शाम तक हाईवे को बहाल नहीं किया जा सका था.

दूसरी तरफ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी शुक्रवार से जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. सतौन व कफोटा में जनसमस्याएं सुनने के बाद वह दोपहर बाद शिलाई के लिए रवाना हुए, लेकिन कफोटा से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर हाईवे बंद हो गया. काफी देर तक उन्होंने यहां इंतजार किया. सड़क बहाल न होने के कारण वह वापिस पांवटा साहिब लौट गए हैं.

दूसरी तरफ एसडीएम राजेश वर्मा ने बताया कि मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी कार्य कर रही है. जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अगले3 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान मध्यवर्ती और निचले इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें:करसोग-रामपुर सड़क अवरुद्ध, मंशाना के समीप हुआ भूस्खलन, तीन बसों सहित छोटे वाहन फंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details