हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन को लेकर पहली सूची जारी, प्रदेश भर में सिरमौर अव्वल

By

Published : Oct 24, 2019, 10:42 AM IST

मुख्यमंत्री द्वारा 16 सितंबर से प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के कार्यान्वयन व प्रगति को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पहली रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सिरमौर ने इस अवधि में दर्ज हुई विभिन्न शिकायतों का समाधान कर समूचे प्रदेश में अग्रणी स्थान हासिल किया है.

उपायुक्त कार्यालय सिरमौर.

नाहन: मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन1100 के बेहतर कार्यान्वयन में सिरमौर जिला ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि यह रिपोर्ट 16 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक की अवधि पर आधारित है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर सिरमौर जिला से संबंधित 905 शिकायतें दर्ज हुई थी.

वीडियो.

डीसी ने बताया कि इस अवधि के दौरान इनमें से 331 शिकायतों का पूर्ण समाधान हो चुका है. इसके अलावा अन्य 192 शिकायतें भी आंशिक समाधान पर है. जबकि 323 शिकायतें इस दिशा में प्रगति पर हैं. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के विभिन्न विभागों द्वारा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन की अहमियत को समझते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है.डीसी ने सिरमौर के अव्वल स्थान पर आने पर सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है. साथ ही उम्मीद जताई है कि वह सभी भविष्य में भी इसी तरह का कार्य करेंगे.

गौरतलब है कि जारी की गई पहली रिपोर्ट के अनुसार सिरमौर जिला के बाद मंडी जिला दूसरे, जबकि बिलासपुर जिला तीसरे स्थान पर आंका गया है. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के साथ कुल 63 विभागों को जोड़ा गया है. गत 16 सितंबर से 15 अक्टूबर के मध्य मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर प्रदेश भर से 63,805 कॉल रिसीव की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details