हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नाहन में सांसद सुरेश कश्यप ने की 'दिशा' बैठक की अध्यक्षता, विकासात्मक कार्यों पर हुई चर्चा

By

Published : Jan 15, 2020, 8:48 PM IST

बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप द्वारा की गई. सांसद ने बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मीडिया को जानकारी दी. सुरेश कश्यप ने स्वच्छता अभियान को भी एक जन आन्दोलन बनाने पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने प्रवास के दौरान लोगों को स्वच्छता के बारे जागरूक करे और शौचालयों का भी निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित करे कि लोगों के पास शौचालय है.

District Development Coordination and Monitoring Committee meeting organized in nahan, नाहन में सांसद सुरेश कश्यप ने की 'दिशा' बैठक की अध्यक्षता
नाहन में सांसद सुरेश कश्यप ने की 'दिशा' बैठक की अध्यक्षता

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप द्वारा की गई. सांसद ने बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मीडिया को जानकारी दी.

वीडियो.

सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शामिल किया जाए और इस कार्यक्रम के तहत चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जाए. सुरेश कश्यप ने स्वच्छता अभियान को भी एक जन आन्दोलन बनाने पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने प्रवास के दौरान लोगों को स्वच्छता के बारे जागरूक करे और शौचालयों का भी निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित करे कि लोगों के पास शौचालय है.

सांसद ने कहा कि आज दिशा कार्यक्रम के तहत इस बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें जिला में चल रहे विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की गयी है. उन्होंने कहा अगली बैठक अप्रैल माह में की जायेगी जिसमें इस बैठक में रहे अधूरे कार्यों पर संज्ञान लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आवास तैयार हैं पर खरीददार कोई नहीं, पात्र परिवारों का इंतजार कर रहे हैं 96 फ्लैट

ABOUT THE AUTHOR

...view details