हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सुखविंदर सरकार में मंगल के दिन होली लॉज के हिस्से आई सुख भरी खबर, यशवंत छाजटा को हिमुडा की कमान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 8:52 PM IST

HIMUDA Chairman Yashwant Chhajta: यशवंत छाजटा को हिमुडा का वाइस चेयरमैन की कमान सौंपी गई है. यशवंत छाजटा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी माने जाते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

HIMUDA Chairman Yashwant Chhajta
यशवंत छाजटा को मिली हिमुडा की कमान

शिमला: होली लॉज के लिए सुखविंदर सरकार में मंगलवार के दिन सुख व मंगल से भरी खबर आई. होली लॉज के करीबी यशवंत छाजटा को सुखविंदर सिंह सरकार ने हिमाचल प्रदेश अर्बन डवलपमेंट अथॉरिटी यानी हिमुडा की कमान सौंपी. छाजटा को हिमुडा का वाइस चेयरमैन बनाया गया. इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है. ताजपोशी के बाद यशवंत छाजटा ओक ओवर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात के लिए पहुंचे और इस नियुक्ति के लिए उनका आभार जताया.

यशवंत सिंह छाजटा पहले भी हिमुडा के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं. छाजटा विख्यात सिने तारिका प्रीटि जिंटा के मामा हैं और शिमला जिला में कांग्रेस के चर्चित चेहरे हैं. वे होली लॉज के करीबी रहे हैं. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नजदीकी नेताओं में गिने जाते हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व में वीरभद्र सिंह सरकार के दौर में भी वे हिमुडा के वाइस चेयरमैन का कार्यभार संभाल चुके हैं. वे संगठन में भी सक्रिय रहे हैं. संगठन की बात की जाए तो वे अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव का कार्यभार देख रहे हैं.

यशवंत छाजटा को मिली हिमुडा की कमान

यशवंत सिंह छाजटा के साथ ही राज्य सरकार ने हिमुडा में तीन नॉन ऑफिशियल सदस्यों की तैनाती भी की है. शहरी विकास विभाग के निदेशक आईएएस देवेश कुमार ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है. नॉन ऑफिशियल सदस्यों की बात करें तो युवा नेता प्रदीप सूर्या, जितेंद्र चंदेल व राकेश चौधरी को इस पद पर तैनाती दी गई है.

दिलचस्प तथ्य ये है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कई बार संगठन के नेताओं की ताजपोशी न होने का मुद्दा उठा चुकी हैं. सुखविंदर सिंह सरकार ने अभी कई निगम व बोर्डों में ताजपोशी करनी है. मंत्रिमंडल का विस्तार भी होना है. ऐसे में सुखविंदर सिंह सुक्खू पर कई तरह के दबाव हैं. इसी दबाव को कुछ हल्का करते हुए सरकार ने हिमुडा में वाइस चेयरमैन का पद भर दिया है.

ये भी पढ़ें:कर्ज लेकर घी पीती रही डबल इंजन की सरकार, त्रासदी आई तो काला चश्मा लगाकर बैठ गए भाजपाई- जगत सिंह नेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details