हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Shimla Crime News: शिमला के जुब्बल में गमछे से गला घोंटकर महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 10:53 PM IST

शिमला के जुब्बल में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार मूल का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. (Shimla Crime News) (Woman murdered in Shimla)

Woman murdered in Shimla
शिमला के जुब्बल में गमछे से गला घोंटकर महिला की हत्या

शिमला: राजधानी शिमला में आए दिन अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहा हैं. ताजा मामला जिले के जुब्बल तहसील का है. जहां एक महिला की गमछे से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी ने बताया कि हत्या में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिक जांच के दौरान युवक के कब्जे से चोरी किए गए पैसे और अन्य सामान बरामद हुआ है.

जानकारी के अनुसार, जुब्बल तहसील के मंढोल गांव में बिहार मूल के एक युवक ने महिला की गमछे से घला घोंटकर हत्या कर दी. वहीं, आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. महिला की पहचान कमला 65 पत्नी ज्ञान सिंह निवासी गांव मंढोल के तौर पर हुई है.

'हत्या में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.':-रविंद्र नेगी, डीएसपी, रोहडू

बताया जा रहा है कि मंढोल गांव में एक बागवान के घर पर काम करने वाला राहुल तिवारी 22 निवासी बिहार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे चोरी के इरादे से घर में घुसा. उसने घर से 69 हजार रुपये और कुछ अन्य सामान चोरी किया. इस दौरान महिला ने युवक को चोरी करते देख लिया. इसी बीच आरोपी युवक ने अपने कंधे से गमछा उतारकर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी बस में बैठकर फरार हो गया. जब इस घटना का परिवार के लोगों को पता चला तो उन्होंने करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर कायना गांव के पास बस को रुकवाकर आरोपी युवक को पकड़ लिया. ग्रामीणाें ने इसकी सूचना पुलिस को दी और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें:Shimla Crime News: सचिवालय में तैनात कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details