हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Weather Update of Himachal: हिमाचल में मानसून की दस्तक, कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश, 4 जुलाई तक अलर्ट

By

Published : Jun 30, 2022, 7:08 AM IST

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार को मानसून के दस्तक देते ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिनों तक मानसून की अच्छी बारिश होगी. जुलाई में मानसून सक्रिय रहेगा और सितंबर तक रहेगा.

Weather Update of Himachal
Weather Update of Himachal

शिमला:देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई (Weather Update) है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हालांकि इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले देरी से आया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार, दक्षिण गुजरात, दक्षिण मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना जताई है.

वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार को मानसून के दस्तक देते ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मंडी, शिमला, चम्बा समेत कई इलाके भारी बारिश (rain in himachal) हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बुधवार को शिमला में धुंध और बारिश के चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई थी और करीब 3 घंटों तक तेज बारिश का दौर चलता रहा.

हिमाचल का मौसम.

लंंबे इंतजार के बाद आखिर बुधवार को हिमाचल में उत्तर पश्चिम मानसून (Monsoon in Himachal) पहुंच ही गया. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने प्रदेश में मानसून के आने की आधिकारिक पुष्टि की (Weather forecast of himachal Pradesh) है. सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक मानसून की अच्छी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि जुलाई में मानसून सक्रिय रहेगा और सितंबर तक रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में आज ऑरेंज, जबकि 4 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 25°C 15°C
सोलन 25°C 20°C
हमीरपुर 28°C 21°C
मंडी 26°C 21°C
बिलासपुर 29°C 23°C
ऊना 33°C 23°C
कांगड़ा 29°C 21°C
सिरमौर 28°C 21°C
कुल्लू 30°C 20°C
चंबा 31°C 22°C
किन्नौर 26°C 10°C
लाहौल-स्पीति 21°C 5°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊनाजिले में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावाबिलासपुरअधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details