हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आज भाजपा की 24 रैलियां, सोलन में कांग्रेस कार्यालय में जेपी नड्डा ने मांगे वोट,पढ़ें बड़ी खबरें@ 9AM

By

Published : Nov 7, 2022, 8:53 AM IST

भाजपा हिमाचल में आज यानि 7 नवंबर को 24 रैलियां और जनसभाएं करेगी. पूरी खबर में पढ़ें बीजेपी से स्टार प्रचारकों का शेड्यूल... (BJP rallies in himachal) (BJP public meetings in Himachal)

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL

आज हिमाचल में भाजपा की 24 रैलियां-जनसभाएं, यहां रहेंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक

भाजपा हिमाचल में आज यानि 7 नवंबर को 24 रैलियां और जनसभाएं करेगी. पूरी खबर में पढ़ें बीजेपी से स्टार प्रचारकों का शेड्यूल... (BJP rallies in himachal) (BJP public meetings in Himachal)

सोलन में कांग्रेस कार्यालय में वोट मांगने पहुंचे जेपी नड्डा, देखें वीडियो

जेपी नड्डा के जनसंपर्क के दौरान मॉल रोड पर स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वोट मांगे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के उम्मीदवार धनीराम शांडिल के नाम का टेंपलेट नड्डा को थमा दिया. (jp nadda reaching Congress office) (solan assembly seat)

भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र केवल जुमला पत्र, राजीव शुक्ला

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और सांसद राजीव शुक्ला ने भाजपा के मेनिफेस्टो को जुमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 के ही वादों को घुमा फिराकर पेश किया है. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस का घोषणा पत्र कॉपी पेस्ट किया है.

सुजान है सुजानपुर के लोग विनाश की राजनीति का करेंगे बहिष्कार: धूमल

सुजानपुर के लोग सुजान हैं और विनाश की राजनीति का बहिष्कार करेंगे. यह बात पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कही. वहीं, रणजीत सिंह ने राजेंद्र राणा पर तीखा हमला भी बोला. (BJP candidate from Sujanpur Captain Ranjit Singh) (Prem Kumar Dhumal rally in Sujanpur)

भाजपा के संकल्प पत्र में वादों का मतलब और मायने, कांग्रेस कभी नहीं करती वादे पूरे: सीएम जयराम ठाकुर

सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नेरचौक में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक मेगा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा रिवाज बदलने को लेकर कही गई बात हर हाल में पूरी की जाएगी. (CM Jairam Thakur)

जनता का मूड: नाहन के मतदाता चाहते हैं ऐसा विधायक

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 12 नवंबर को मतदान है. इस बार चुनाव में ओपीएस, महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दे हैं. इन तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में जनता का मूड जाना. (public mood regarding elections).

हिमाचल में 37 साल से रिपीट नहीं हुई सरकार, क्या इस बार बदलेगा ये रिवाज?

37 साल हिमाचल की सत्ता पर कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी काबिज होती रही हैं. इस बार बीजेपी हिमाचल में मिशन रिपीट यानी सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. क्या बदलेगा हिमाचल का रिवाज ? (Himachal Pradesh Election 2022) (Mission Repeat in Himachal).

BSP को मौका दे हिमाचल की जनता, भाजपा कर रही केवल शोषण: मायावती

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे चुनाव प्रचार में अब बीएसपी की एंट्री भी हो गई है. रविवार को सोलन जिले के बद्दी विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनसभा को संबोधित (Mayawati Rally in Baddi) किया. इस दौरान मायावती ने प्रदेश की भाजपा सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बीएसपी को वोट देने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में बीते 3 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ऐसा रहा है बीजेपी-कांग्रेस का प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में किस पार्टी का कितना दबदबा रहा है और कौन सी पार्टी जनता के वोट खींचने में आगे रही है, इस बारे में आज के आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे....(Himachal Lok Sabha Election) (Himachal Assembly Election)

बिलासपुर में अजय भट्ट और मल्लिका नड्डा ने की जनसभा, कहा- कांग्रेस से हुआ लोगों का मोहभंग

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार में जुटी है. रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक जमवाल के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा ने भी बीजेपी पक्ष में वोट करने की अपील की. (Bilaspur Sadar assembly seat )

ABOUT THE AUTHOR

...view details