हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर समलेटू के समीप गिरा पहाड़, फोरलेन 2 दिन तक पूर्ण रूप से बंद

By

Published : Jun 27, 2023, 8:30 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर समलेटू के समीप मलबा गिर गया है. जिसकी वजह से यहां से यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Kiratpur Nerchowk Fourlane
किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर समलेटू के समीप गिरा पहाड़

किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर समलेटू के समीप गिरा पहाड़

बिलासपुर:किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर समलेटू के समीप दोनों तरफ से पहाड़ से लैंडस्लाइड होने के चलते यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सड़क पर टनों के हिसाब से मलबा जमा हो गया है. जिसको हटाने के लिए निर्माता कंपनी की मशीनरी जुटी हुई है. इस पर प्रशासन ने भी यात्रियों से स्वारघाट जामली के रास्ते सफर करने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मंगलवार को स्पॉट विजिट किया.

जानकारी के अनुसार टनल एक और दो के बीच समलेटू के समीप फोरलेन पर दोनों तरफ से पहाड़ से लैंडस्लाइड हुआ है. पिछले कल लैंडस्लाइड होने के बाद मशीनरी ने टू लेन खोल दिया था, लेकिन मंगलवार को फिर से भारी लैंडस्लाइड हुआ जिसके चलते फोरलेन पर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. चूंकि बारिशों का दौर जारी है और अभी लैंडस्लाइड का खतरा बरकरार है, इसलिए प्रशासन ने संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए आगामी दो तीन दिन तक यातायात को बंद रखने का फैसला किया है.

प्रशासन को निर्माता कंपनी व एनएचएआई को पहाड़ को दोनों तरफ से स्टेंथन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं, ताकि भविष्य में संभावित खतरे से निपटा जा सके. इसके साथ ही सड़क पर जमा मलबा हटाने के लिए मशीनरी स्पॉट पर कार्यरत है. मलबे को हटाने का कार्य जारी है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने स्पॉट विजिट किया. उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में मलबा फोरलेन सड़क पर जमा है. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप है. फोरलेन की दोनों तरफ पहाड़ है. जिसके चलते दोनों ही तरफ से लैंडस्लाईड हो रहा है. ऐसे में बारिश के चलते आगे भी लैंडस्लाइड का खतरा है.

उधर, जिला उपायुक्त ने एक वीडियो जारी कर यात्रियों से स्वारघाट जामली के रास्ते सफर करने की अपील की है. कहा है कि फोरलेन पर समलेटू के पास पहाड़ से लैंडस्लाइड हो रहा है. पिछले कल भी हुआ था और मंगलवार को भी मलबा गिरा है. ऐसे में बारिशों का दौर जारी होने की वजह से आगे भी खतरा बरकरार है. उन्होंने बताया कि कंपनी को पहाड़ की स्टेंथनिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों को भी इस संदर्भ में निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें-Tomato Price Hike: हिमाचल की मंडी में भी टमाटर हुआ 'लाल', 900 रुपये प्रति क्रेट से 1600 रुपये पहुंचे दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details