हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऑकलैंड टनल के पास आइसोलेशन सेंटर खोलने खिलाफ युवा कांग्रेस, SDM के माध्यम से CM को भेजा ज्ञापन

By

Published : Sep 29, 2020, 4:02 PM IST

शिमला युवा शहरी कांग्रेस ने राजधानी शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पाल की ओर से ऑकलैंड टनल के पास आइसोलेशन सेंटर बनाने का विरोध किया है. युवा शहरी कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि आईजीएमसी अस्पताल द्वारा ऑकलैंड टनल के समीप आइसोलेशन सेंटर खोला जा रहा है जबकि यहां शिक्षण संस्थानों के साथ आबादी भी है और बस स्टैंड भी है जहां से भारी संख्या लोग हर रोज गुजरते हैं. ऐसे में यहां पर कोविड मरीजों को रखना सही नहीं है.

Youth congress shimla
ऑकलैंड टनल के आइसोलेशन सेंटर खोलने के खिलाफ कांग्रेस.

शिमला: राजधानी शिमला के ऑकलैंड टनल के समीप आइसोलेशन सेंटर बनाने के फैसले के खिलाफ युवा कांग्रेस मुखर हो गई है. इस क्षेत्र में आइसोलेशन सेंटर नहीं बनाने को लेकर एसडीएम शहरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.

युवा कांग्रेस का कहना है कि यदि सरकार की ओर से यहां पर आइसोलेशन सेंटर बनाया जाता है तो युवा कांग्रेस स्थानीय लोगों के साथ उग प्रदर्शन शुरू करेगा. युवा कांग्रेस का कहना है कि ऑकलैंड के समीप ही स्कूल और कॉलेज भी हैं और यहां टैक्सी स्टैंड के साथ आबादी भी है ऐसे में यहां आइसोलेशन सेंटर बनाना सही नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

युवा शहरी कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि आईजीएमसी अस्पताल द्वारा ऑकलैंड टनल के समीप आइसोलेशन सेंटर खोला जा रहा है जबकि यहां शिक्षण संस्थानों के साथ आबादी भी है और बस स्टैंड भी है जहां से भारी संख्या लोग हर रोज गुजरते हैं. ऐसे में यहां पर कोविड मरीजों को रखना सही नहीं है. युवा कांग्रेस ने इसको बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर शहरी एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया है और इस सेंटर को जहा आबादी न हो वहां पर बनाने का आग्रह किया गया है.

साथ ही युवा कांग्रेस ने आइसोलेशन सेंटर शिफ्ट न करने पर स्थानीय लोगों के साथ मिल कर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी सरकार और जिला प्रशासन को दी है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी के कार्यक्रमों की नकल का नाकाम प्रयास कर रही कांग्रेस: सुरेश कश्यप

ये भी पढ़ें:PM के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम जयराम, 30 सितंबर को आएंगे मनाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details