हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांग्रेस सरकार धोखेबाज सरकार, विधानसभा चुनाव में दी गारंटियां नहीं की पूरी, MC चुनाव में दे रहे अब गारंटियां: रणधीर शर्मा

By

Published : Apr 25, 2023, 9:26 PM IST

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता तो गारंटियों में उलझाए रखती है, लेकिन आज तक इनकी कोई भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई है. (Shimla Municipal Corporation Election).

Shimla Municipal Corporation Election
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा

शिमला:नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस में बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस भाजपा के मेनिफेस्टो पर सवाल खड़े कर रही है वहीं, भाजपा के नेताओं ने विधानसभा चुनावों में दी गई गारंटियों को लेकर कांग्रेस को घेरा जा रहा है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस सरकार धोखेबाज सरकार है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अनेक वादे किए थे, अब यह स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस ने गारंटियां देकर प्रदेश की जनता को धोखा दिया है.

उन्होंने कहा आज कांग्रेस का घोषणापत्र आ रहा है पर अभी तक किसी गारंटी को कांग्रेस पार्टी ने समय पर पूरा नहीं किया है. नगर निगम चुनावों के लेकर भी उनकी सभी गारंटियां पूरी नहीं हो पाएंगी. नगर निगम के कांग्रेस के घोषणापत्र पर भी शिमला की जनता भरोसा नहीं करेगी यह हमारी गारंटी है. शर्मा ने कहा कि ओपीएस मिलना अभी शुरू नहीं हुआ भी केवल वादा बन कर रह गया. कर्मचारियों को 11 फीसदी डीए नहीं दिया और केवल तीन फीसदी की घोषणा की गई है, पर देना शुरू नहीं किया गया है.

18 से 60 साल तक की किसी भी महिला को 1500 रुपये नहीं दिए गए है. यह प्रदेश की माताओं और बहनों के साथ धोखा है. प्रदेश के युवाओं को कहा कि पांच लाख रोजगार देंगे, देने की बात तो दूर जिनके पास नौकरियां थीं उनसे भी नौकरियां छीन ली गईं. आउटसोर्स के तहत लगे लोगों को निकाला गया है. एक गारंटी और थी कि प्रदेश का बागवान फलों की कीमत खुद तय करेगा, पर बागबानी मंत्री भी अपनी बात से पलटे.

रणधीर शर्मा ने कहा कि बागवानी मंत्री का पहला ही बयान सरकार बनने के बाद था कि यह तो संभव ही नहीं है. 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात तो दूर है, यहां तो बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं. प्रदेश में 900 संस्थान बंद कर जनता से धोखा दिया गया है. विधायक निधि को भी बंद कर विधायकों को धोखा दिया गया है. सुक्खू ने कर्जमुक्त प्रदेश बनाने की बात की थी पर पिछले चार महीने में ही 6000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है. इस सरकार पर जनता का विश्वास चार महीने में ही उठ गया है. हमने जो कहा था, वह तो किया ही, पर्यटकों की सुविधा के लिए भी अनेक कार्य किए.

Read Also-धर्मशाला में अनशन पर बैठे जिला परिषद सदस्य, बजट पास न करने पर विभाग को दी ये चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details