हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Shimla IGMC Hospital News: कल भी आईजीएमसी अस्पताल में मिलेगी OPD की सुविधा, मंगलवार को रहेगी छुट्टी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 8:20 PM IST

सोमवार 23 अक्टूबर को आईजीएमसी अस्पाल में ओपीडी खुली रहेगी. 23 अक्टूबर को आईजीएमसी खुला रहेगा और 24 अक्टूबर की छुट्टी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर... (OPD Will Run In IGMC On Monday) (Shimla IGMC Hospital News).

Shimla IGMC Hospital News
आईजीएमसी अस्पताल शिमला.

शिमला:सोमवार 23 अक्टूबर को आईजीएमसी अस्पताल मरीजों के उपचार के लिए खुला रहेगा. प्रशासन ने मरीजों के हितों में यह निर्णय लिया है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव ने यह निर्देश जारी किए हैं कि अस्पताल में ओपीडी खुली रहेगी. मरीज अस्पताल आएं और अपना उपचार करवाएं. तीन दिन की लगातार छुट्टी है. 23 अक्टूबर को आईजीएमसी खुला रहेगा और 24 अक्टूबर की छुट्टी रहेगी.

बता दें कि 23 अक्टूबर 2023 को विजयादशमी/दशहरा के अवसर पर छुट्टी है. इस माह की 22, 23 और 24 तारीख को लगातार तीन दिन का अवकाश है. अस्पताल के एमएस डॉ. राहुल राव ने कहा कि तीन दिन लगातार अस्पताल में अवकाश नहीं रख सकते हैं. इसलिए सोमवार को अस्पताल खुला रखने का फैसला लिया गया है. मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कतें ना आए ऐसे में अस्पताल इलाज चला रहेगा. भले ही तीन दिनों की सरकारी छुट्टी है, लेकिन अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 23 अक्टूबर को कोई अवकाश नहीं होगा.

गौरतलब रहे कि आईजीएमसी शिमला हिमाचल का सबसे बड़ा अस्पताल है. ऐसे में यहां पर सैकड़ों मरीज उपचार करवाने आते हैं. इन दिनों 3 हजार से 3500 के बीच रोजाना की ओपीडी होती है. अगर एक दिन भी अस्पताल बंद रहे तो दूसरे दिन भी अस्पताल में काफी भीड़ हो जाती है और मरीजों को ठीक से उपचार नहीं मिल पाता है. ऐसे में प्रशासन ने यह देखते हुए भी निर्णय लिया है कि भीड़ ज्यादा होगी. वहीं, मरीजों को दिक्कतें ना आएं इसको देखते हुए भी अस्पताल खुला रखने का निर्णय लिया है. हालांकि आपातकालीन सेवाएं दिन रात खुली रहेंगी. आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर, नर्से व चतुर्थ कर्मचारी का पूरा स्टाफ तैनात रहेगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल सरकार ने सफेदा, पॉपुलर व बांस की लकड़ी व कुठ पर लगी रोक हटाई, अब बिना परमिट प्रदेश के बाहर ले जा पाएंगे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details