हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

खुशखबरी! शिमला लक्कड़ बाजार में सोमवार से शुरू होगी आइस स्केटिंग, ट्रायल रहा सफल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 3:48 PM IST

Shimla Ice Skating Rink: शिमला आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग के शौकीनों को अब और इंतजार नहीं करना होगा. आइस स्केटिंग रिंक लक्कड़ बाजार में सोमवार से सुबह स्केटिंग शुरू हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

shimla ice skating rink trial successful
शिमला लक्कड़ बाजार में सोमवार से शुरू होगी आइस स्केटिंग

शिमला लक्कड़ बाजार में सोमवार से शुरू होगी आइस स्केटिंग

शिमला:राजधानी शिमला में स्केटिंग के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. आइस स्केटिंग रिंक लक्कड़ बाजार में सोमवार से सुबह स्केटिंग शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि रविवार को आइस स्केटिंग रिंग के प्रबंधन द्वारा ट्रायल किया गया. मैदान पर अच्छी बर्फ की परत जम गई है और ट्रायल बिल्कुल सफल रहा, इसके बाद अब सोमवार से सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक स्केटिंग शुरू की जाएगी. दरअसल, इस बार मौसम की बेरुखी है चलते देरी से स्केटिंग शुरू हो पाई है, जबकि 10 दिसंबर तक स्केटिंग शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार मौसम साथ नही दे रहा था रिंक में बर्फ नही जम पा रही थी. वहीं, अब मौसम साफ होने से तापमान कमी आ गई है और रिंक पर बर्फ जम गई है वहीं, आज सुबह ही रिंक प्रबधन के सदस्य रिंक में पहुचे ओर ट्रायल किया.

आइस स्केटिंग रिंक के सेक्ट्री रजत मल्होत्रा ने कहा कि रिंग में कई दिनों से बर्फ जमने का काम किया जा रहा था लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा था वहीं आज सुबह रिंक में अच्छी परत जमी है और यहां पर ट्रायल किया गया है जो की पूरी तरह से सफल रहा और अब सोमवार सुबह से स्केटिंग शुरू की जा रही है फिलहाल सुबह के ही सेशन किए जाएंगे और सुबह 8 से 10 बजे तक स्केटिंग की जाएगी.

प्राकृतिक रूप से जमाई जाती है बर्फ:बता दें कि लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक काफी पुराना है और यहां पर प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है. खासकर बच्चे बेसब्री से इंतजार करते हैं स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी पड़ने पर सुबह ही बच्चे स्केटिंग करने के लिए यहां पर पहुंच जाते है. वहीं, सोमवार से स्केटिंग शुरू होने से यहां पर स्केटिंग के शौकीन का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र में बनेगा रेस्ट हाउस, नादौन में ₹6.90 करोड़ की लागत से होगा तैयार

Last Updated : Dec 17, 2023, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details