हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला सब्जी मंडी में जल्द शुरू होगा दुकानों का जीर्णोद्धार कार्य, 28 दुकानें होंगी शिफ्ट

By

Published : Sep 6, 2020, 8:50 AM IST

शिमला शहर की सब्जी मंडी में नगर निगम की दुकानें अब नई लुक में नजर आएगी. स्मार्ट सिटी के तहत नई दुकानें बनाने के लिए पुरानी दुकानों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. शुरआत में सब्जी मंडी की 28 दुकानों को कायाकल्प किया जाएगा.

नई दुकानें
नई दुकानें

शिमला:राजधानी शिमला शहर की सब्जी मंडी में नगर निगम की दुकानें अब नई लुक में नजर आएगी. स्मार्ट सिटी के तहत नई दुकानें बनाने के लिए पुरानी दुकानों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके लिए सब्जी मंडी मैदान में स्टॉल तैयार करने का काम शुरू किया गया है. इन अस्थायी स्टॉल में दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा.

हिमुडा इन स्टॉल को तैयार करवा रहा है. पुरानी दुकानें खाली होने के बाद हिमुडा इनकी जगह प्री फेब तकनीक से दुकानें बनाने का काम शुरू कर देगा. शहर में 450 से अधिक दुकानों को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कायाकल्प किया जा रहा है. पहले चरण में 28 दुकानें बनाई जाएंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर निगम शिमला के अतिरिक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में नगर निगम की दुकानों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. शुरआत में सब्जी मंडी की 28 दुकानों को कायाकल्प किया जाएगा.

विक्रेताओं को कारोबार प्रभावित न हो इसके लिए उन्हें सब्जी मंडी ग्राउंड में शिफ्ट किया जा रहा है. ग्राउंड में अस्थाई शेड भी बनाए जा रहे है. शेड बनने के बाद विक्रेता सब्जी मंडी ग्राउंड में अपनी दुकानें शिफ्ट कर सकते है. बाद में विक्रेता दोबारा अपनी दुकानों में आ सकेंगे.

बता दें कि शिमला शहर में नगर निगम की लोअर बाजार और गंज सब्जी मंडी में 450 दुकानें है, जिनका शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्री फेब तकनीक से जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इस पर 120 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

पढ़ें:हिमाचल प्राइवेट ऑल कमर्शियल टैक्सी यूनियन ने की टैक्स माफ करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details