हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पर्यटन निगम के होटल में पहाड़ी जायका चख सकेंगे पर्यटक, सिड्डू की टेक-अवे सुविधा भी होगी शुरू

By

Published : Jul 6, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 6:40 PM IST

पर्यटन निगम के होटलों से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग पहाड़ी सिड्डू का भी मजा ले सकेंगे. इसके लिए पर्यटन निगम की ओर से पहाड़ी सिड्डू के लिए टेक-अवे सर्विस शुरू करने जा रही है. केवल 80 रुपए के मामूली दाम में लोग पहाड़ी सिड्डू का जायका ले सकेंगे.

himachal tourism corporation hotels
फोटो.

शिमलाःकोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार को बढ़ाने के लिए पर्यटन निगम की ओर से कई विशेष नीतियों पर काम किया जा रहा है. पर्यटन निगम के तहत आने वाले प्रदेश के सभी होटल में पहाड़ी थाली की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए विशेष तौर पर थाली भी यमुनानगर से मंगाई जा रही हैं. जल्द ही पर्यटन निगम के होटलों में पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे. इसमें पर्यटकों को मंडियाली धाम, कांगड़ी धाम और चंबियाली धाम का स्वाद चख सकेंगे. खास बात यह है कि इसके लिए सिर्फ 180 रुपए ही चुकाने होंगे.

पहाड़ी सिड्डू का भी मिलेगा मजा

पर्यटन निगम के होटलों से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग पहाड़ी सिड्डू का भी मजा ले सकेंगे. इसके लिए पर्यटन निगम की ओर से पहाड़ी सिड्डू के लिए टेक-अवे सर्विस शुरू करने जा रही है. केवल 80 रुपए के मामूली दाम में लोग पहाड़ी सिड्डू का जायका ले सकेंगे.

वीडियो.

एचपीटीडीसी के होटल-कैफे को नुकसान से उबारने की कोशिश

पर्यटन निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कश्यप ने जानकारी देते हुए ने कहा कि कोरोना के कारण पर्यटन क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन का 7 फीससदी हिस्सा है. कोरोना की वजह से पर्यटन कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा कि एचपीटीडीसी के 53 होटल और 17 कैफे को नुकसान से उबरने की कोशिश जारी है.

HPTDC के होटल में 30 से 40 फीसदी डिस्काउंट

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन निगम की ओर से सभी एचपी-टीडीसी के सभी होटल में 30 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के दूरदराज इलाकों में बने होटल में विभाग की ओर से 40 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

लोगों से नियम पालन करने की अपील

हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कश्यप ने सभी लोगों ने पर्यटकों का प्रदेश में स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बीच सभी के लिए यह बेहद जरूरी है कि कोरोना से बचाव के नियमों का भी सही तरह पालन किया जाए. उन्होंने सभी से नियमों के पालन की अपील की है.

डेल्टा वेरिएंट के खतरे के बीच शिमला-मनाली में पर्यटकों की भारी आमद, कोविड प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन

Last Updated : Jul 6, 2021, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details