हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

HP State Electricity Board: बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगी OPS , नहीं कटेगा NPS शेयर

By

Published : Jun 28, 2023, 7:11 AM IST

हिमाचल प्रदेश में अब बिजली कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन मिलेगी और उनकी सैलरी से एनपीएस शेयर भी नहीं काटा जाएगा. ये फैसला सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ बैठक कर के लिया है. बिजली बोर्ड के कर्मचारी पहले भी अपनी मांगों को लेकर रैली कर चुके हैं अब धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी में थे. (OPS for Himachal Pradesh State Electricity Board Employees)

OPS for Himachal Pradesh State Electricity Board Employees.
हिमाचल बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को जल्द मिलेगी ओपीएस.

शिमला: हिमाचल में अब जल्द ही बिजली कर्मचारियों को भी ओपीएस मिलेगी. कर्मचारियों का एनपीएस शेयर अब नहीं कटेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को बिजली कर्मचारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने का भरोसा दिया. इसके साथ ही कर्मचारियों कि उनकी सैलरी से अब NPS का शेयर नहीं कटेगा. इससे पहले कर्मचारियों ने 21 जून तक ओल्ड पेंशन बहाल करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री से वार्ता का न्योता मिलने के बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था. इसके बाद बिजली बोर्ड कर्मचारियों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री ने उन्हें ओल्ड पेंशन जल्द देने का भरोसा दिया.

बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी मिलेगा OPS: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारियों को भी ओपीएस का फायदा मिलेगा. बिजली बोर्ड में एनपीएस कर्मचारी अब ओल्ड पेंशन के दायरे में आएंगे. आज मुख्यमंत्री के साथ बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की एक बैठक शिमला में हुई, जिसमें कर्मचारियों की ओपीएस को लेकर मंथन किया गया. कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन की फाइल अभी तक वित्त विभाग के पास पेंडिंग पड़ी हुई थी. हालांकि मुख्यमंत्री ने पहले भी मौखिक तौर पर बिजली बोर्ड कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने का ऐलान किया था, लेकिन इसके बाद इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. ऊर्जा विभाग की ओर से इसकी फाइल वित्त विभाग को भेजी गई थी जहां पहले इसको लेकर आपत्तियां लगाकर वापस विभाग को भेजा गया. इसके बाद विभाग ने जब इनका जवाब दिया तो यह फाइल फिर से पेंडिंग थी.

OPS न मिलने पर कर्मचारियों ने दी थी आंदोलन की धमकी: इससे पहले बिजली कर्मचारियों ने हिमाचल बोर्ड प्रबंधन को ओपीएस को लेकर अल्टीमेटम दिया था. कर्मचारियों ने 21 जून तक पेंशन बहाली पर फैसला करने को कहा था. इसके बाद कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से बातचीत की, जिसमें ओल्ड पेंशन को लेकर जल्द आदेश जारी करने की बात कही गई.

अप्रैल में ओपीएस लागू कर चुकी है सरकार: एक ओर जहां अन्य विभागों के कर्मचारियों को अप्रैल माह से ओल्ड पेंशन देने का सरकार ने फैसला लिया है. वहीं, बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी अपने हक के ओपीएस पर सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे थे. बिजली कर्मचारियों की एनपीएस कंट्रीब्यूशन पिछले अप्रैल माह से कट रही है. हालांकि बिजली बोर्ड ने पिछले दो माह की कंट्रीब्यूशन जमा नहीं करवाई है, लेकिन कर्मचारियों का कहना था कि इस तरह बिना किसी सूचना के कंट्रीब्यूशन बंद करने पर उन पर पेनल्टी भी लग सकती है. यही वजह है कि बिजली कर्मचारी ओल्ड पेंशन लागू करने के आदेश जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं.

बिजली कर्मचारियों बोर्ड मुख्यालय पर कर चुके हैं बड़ी रैली: इससे पहले कर्मचारियों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिमला में बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस में 25 मई को बड़ी रैली की थी. उस समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया था कि उनकी ओपीएस जल्द बहाल कर दी जाएगी. इसके बाद इस संदर्भ पर बोर्ड प्रबंधन को या तो बीओडी में फैसला करना था या फिर सर्विस कमेटी की बैठक में इसका प्रस्ताव पारित करवाया जाना था, लेकिन अभी तक न तो बोर्ड की और न ही सर्विस कमेटी की कोई बैठक तय नहीं हुई है. इसलिए ही बिजली बोर्ड के कर्मचारियों में रोष बढ़ता ही जा रहा था. कर्मचारी फिर से आंदोलन की तैयारी में थे.

बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन स्कीम: बिजली बोर्ड कर्मचारी इंप्लाइज यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने उनको आश्वासन दिया है कि जल्द ही बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिजली बोर्ड प्रबंधन को कर्मचारियों के एनपीएस का शेयर न काटने के आदेश जारी कर दिए हैं. कर्मचारियों की बाकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने अगले माह बैठक बुलाने का भी भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ें:लोगों की सहूलियत के लिए सरकारी विभागों में डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा दे रही राज्य सरकार: सुखविंदर सिंह सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details