हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

By

Published : Jan 2, 2023, 6:39 AM IST

सीएम सुखविंद सिंह आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन करेंगे और कुछ दिन बाद फिर मंत्री मंडल की घोषणा की जाएगी. वहीं, उसके पहले सीएम सुखविंद सिंह मनाली विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

NEWS TODAY
NEWS TODAY

सीएम सुखविंदर सिंह का दिल्ली दौरा:सीएम सुखविंद सिंह आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन करेंगे और कुछ दिन बाद फिर मंत्री मंडल की घोषणा की जाएगी.

सीएम सुखविंदर सिंह का दिल्ली दौरा

मनाली विंटर कार्निवाल 2022:नए साल के आगाज के साथ ही पर्यटन नगरी मनाली में आज से विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा. 5 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में जहां नाटी डाली जाएगी. वहीं, 11 थीम पर झांकियां निकलेंगी. विंटर क्वीन प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी. आज इसका शुभारंभ सीएम सुखविंदर सिंह करेंगे.

मनाली विंटर कार्निवाल 2022

CBSE की प्रायोगिक परीक्षाएं आज सेः केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं की घोषणा कर दी है. इस बारे में सीबीएसई विस्तृत विवरण अपनी वेबसाइट पर जारी कर चुकी है. 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं दो जनवरी यानी आज से शुरू होगी. जो 14 फरवरी तक चलेगी.

CBSE की प्रायोगिक परीक्षाएं आज से

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्रः छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 2 जनवरी से शुरू होगा. सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. इसके लिए बीजेपी ने विधानसभा को पहले ही सूचना भेज दी है. वैसे इस बार बीजेपी कर्मचारियों के नियमितीकरण समेत आरक्षण, धान खरीदी और कानून व्यवस्था के साथ पीएम आवास के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी. वैसे आशंका है कि बीजेपी इसके लिए स्थगन प्रस्ताव भी ला सकती है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाईःकेंद्र सरकार की ओर से छह साल पहले 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ फैसला सुनाएगी. जस्टिस एस अब्दुल नजीर, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन और जस्टिस बीवी नागरत्ना वाले 5 जजों की पीठ ने 7 दिसंबर 2022 को फैसला सुरक्षित रख लिया था. फैसला सुनाने की तिथि पीठासीन जज जस्टिस नजीर का अंतिम कार्य दिवस भी होगा, जो 3 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 2 जनवरी 2023 यानी आज फैसला सुना सकती है.

नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई

पुत्रदा एकादशी व्रतःपौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी एक जनवरी 2023 की शाम 7:11 से शुरू हो चुकी है. जो 2 जनवरी 2023 की रात 8:23 तक रहेगी. ऐसे में एकादशी तिथि 2 जनवरी को मानी जाएगी और इसी दिन बैकुंठ एकादशी या पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि इस दिन एकादशी का उपवास रखने और भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की आराधना करने से भक्तों को संतान से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

पुत्रदा एकादशी व्रत

ABOUT THE AUTHOR

...view details