हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कालीबाड़ी में मरा हुआ मिला तेंदुए का शावक, वन विभाग कर रहा जांच

By

Published : Sep 23, 2020, 12:34 PM IST

कालीबाड़ी मंदिर के पास रास्ते में एक तेंदुआ का शावक मरा हुआ देखा गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

मरा हुआ मिला तेंदुए का शावक
मरा हुआ मिला तेंदुए का शावक

शिमला: राजधानी में माल रोड पर बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कालीबाड़ी मंदिर के पास रास्ते में एक तेंदुआ का शावक मरा हुआ देखा गया.

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया. जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लोगों ने सड़क किनारे एक तेंदुए के शावक को पड़े हुए देखा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि शावक को किसी गाड़ी ने कुचला हो.

तेंदुए के मुंह और पेट पर चोट के निशान थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शहर के बीचों बीच तेंदुए का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों में डर का महौल पैदा हो गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी विभिन्न वॉर्डों में तेंदुए को घूमते हुए देखा गया है.

वन विभाग इनको पकड़ने का काम भी कर रहा है. इससे पहले चक्कर कोर्ट के पास भी एक तेंदुआ गाड़ी के पास बैठा देखा गया था. उस दौरान वन विभाग ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details