हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आप भी घूमने जा रहे हैं शिमला तो सिर्फ 300 रुपये देकर आइस स्केटिंग का उठाएं लुत्फ

By

Published : Dec 17, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 10:38 PM IST

अगर आप भी शिमला घूमने जा रहे हैं तो आइस स्केटिंग का मजा जरूर लें. शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग शुरू हो गई है. पर्यटक केवल 300 रुपये देकर आइस स्केटिंग कर सकते हैं... (Ice skating start in Shimla) (Shimla Ice Skating Rink)

Ice skating fee in Shimla
Ice skating fee in Shimla

वीडियो

शिमला:राजधानी शिमला में फिलहाल बर्फबारी नहीं हो रही है. जिससे पर्यटक भी मायूस वापस अपने घर लौट रहे हैं. लेकिन बर्फ पर अटखेलियां करने की चाह रखने वालों की चाहत शिमला के लक्कड़ बाजार में पूरी हो सकती है. शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग शुरू हो गई है. रिंक में अच्छी बर्फ जम चुकी है. ऐसे में सुबह के समय स्केटिंग का लुत्फ लेने के लिए बच्चे और स्थानीय लोग भी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक भी स्केटिंग का मजा ले रहे हैं. (Ice skating start in Shimla) (Shimla Ice Skating Rink)

पर्यटक 300 रुपये में कर सकेंगे स्केटिंग: आइस स्केटिंग क्लब शिमला द्वारा पर्यटकों से एक सेशन के 3 सौ रुपए लिए जा रहे हैं. जिसमें क्लब की ओर से स्केट्स मुहैया करवाए जा रहे हैं. साथ ही स्केटिंग सीखने के लिए कोच भी साथ रहेंगे. सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रिंक में स्केटिंग शुरू की जाती है. वहीं, तापमान में कमी आने से शाम के समय भी अब सेशन करवाए जाएंगे.

जल्द ही शाम के सेशन भी होंगे शुरू: आइस स्केटिंग क्लब शिमला के सदस्य सुदीप महाजन ने बताया कि 14 दिसंबर से स्केटिंग का सेशन शुरू हो गया है. अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दोनों ही समय यानी सुबह और शाम के सेशन होंगे. इस बार ज्यादा सेशन होने की उम्मीद है. हालांकि ये पूरी तरह से मौसम पर ही निर्भर है. उन्होंने कहा कि यहां पर्यटकों के लिए एक सेशन के 300 रुपए की फीस तय की गई है. कोई भी पर्यटक यहां आ कर स्केटिंग कर सकता है. पर्यटकों को क्लब की ओर से ही स्केट्स भी दिए जा रहे हैं. अभी फिलहाल सुबह के ही सेशन हो रहे हैं और जल्द ही शाम को भी स्केटिंग शुरू की जाएगी.

प्राकृतिक रूप से जमाई जाती है बर्फ:बता दें कि साउथ ईस्ट एशिया का पहला सेमी नेचुरल आइस स्केटिंग रिंक शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के पास स्थित है. ब्रिटिशकाल से अब तक इस रिंक में प्राकृतिक तरीके से ही बर्फ जमाई जाती है. जब तापमान में गिरावट आती है तो रिंक में पानी छिड़का जाता है, जिसे प्राकृतिक तरीके से जमने दिया जाता है और जब बर्फ की परत मैदान पर जमकर तैयार हो जाती है तो उस पर स्केटिंग की जाती है. ये रिंक सौ साल पुराना है और यहां नेताओं से लेकर अभिनेता तक स्केटिंग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:Himachal Pradesh Tourism: क्रिसमस और नए साल को लेकर एडवांस बुकिंग जोरों पर, पर्यटकों के लिए शानदार पैकेज

Last Updated : Dec 17, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details