हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, HPMC कर्मचारियों को 3 महीने में दिया जाए जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान

By

Published : Jul 5, 2023, 8:38 PM IST

हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पादन विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी) के कर्मचारियों को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने HPMC कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान देने के आदेश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Revised pay scale for HPMC employees) (Himachal High Court News).

Himachal High Court News
हिमाचल हाई कोर्ट (फाइल फोटो)।

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को एचपीएमसी (एचपी हार्टीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कारपोरेशन) के कर्मचारियों को जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान देने के आदेश जारी किए हैं. हाई कोर्ट ने एचपीएमसी की उस दलील को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि संस्थान की आर्थिक हालत कमजोर है. हाई कोर्ट ने एचपीएमसी को तीन माह के भीतर संशोधित वेतनमान देने के निर्देश दिए.

एचपीएमसी के कर्मचारी सालिग राम चौहान ने इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. प्रार्थी सालिग राम चौहान की याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर किया गया और अदालत ने उपरोक्त आदेश जारी किए. हाई कोर्ट ने ये स्पष्ट किया कि यदि याचिकाकर्ता को तीन माह के भीतर तय लाभ नहीं दिए गए तो एचपीएमसी को ये देय राशि नौ फीसदी ब्याज सहित चुकानी होगी. एचपीएमसी ने अदालत में आर्थिक हालात ठीक न होने की दलील दी थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. दलील खारिज करते हाईकोर्ट ने कहा कि जब एचपीएमसी ने अपने कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान देने का निर्णय लिया है तो वित्तीय स्थिति खराब होने के आधार पर वित्तीय लाभ नहीं रोके जा सकते. मामले के अनुसार प्रार्थी सालिग राम चौहान एचपीएमसी से बतौर असिस्टेंट मार्केटिंग ऑफिसर रिटायर हुआ था. सालिग राम को रिटायरमेंट के बाद न न तो लीव-इनकैशमेंट की राशि दी गई और न ही एक जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया.

वहीं, इस मामले के लंबित रहते हुए एचपीएमसी ने Leave Encashment की देय राशि तो जारी कर दी, लेकिन संशोधित वेतनमान का लाभ नहीं दिया. मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया कि दिसम्बर 2022 को एचपीएमसी ने अपने कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का लाभ जारी करने का फैसला ले लिया था. अदालत में एचपीएमसी की ओर से आर्थिक हालत खराब होने की दलील देते हुए कहा कि प्रार्थी सहित अपने अन्य कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का लाभ देने में वो कठिनाई महसूस कर रहा है. हाई कोर्ट ने एचपीएमसी की इस दलील को स्वीकार नहीं किया और तीन माह के भीतर कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का लाभ जारी करने को कहा.

ये भी पढे़ं-Shrikhand Mahadev Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा से भी कठिन है ये धार्मिक यात्रा, 35 KM की चढ़ाई, ना घोड़ा, खच्चर, ना पालकी की सवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details