हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में बर्फबारी से तापमान में गिरावट, प्रदेश में कल रहेगा मौसम साफ

By

Published : Dec 30, 2022, 8:02 PM IST

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से कही बारिश तो कही बर्फबारी हो रही है. प्रदेश में के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज भी बर्फबारी हुई जिससे प्रदेश के तापमान में काफी गिरावट आई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से प्रदेश में 31 दिसंबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. (Himachal weather on new year)

Himachal Weather Update.
हिमाचल मौसम अपडेट.

हिमाचल मौसम अपडेट.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पीछे 2 दिनों से बर्फबारी हो रही है. लाहौल-स्पीत, किन्नौर, शिमला और मंडी के ऊपरी हिस्सो में आज भी बर्फबारी हुई है. शिमला के कुफरी, नारकंडा खड़ा पत्थर में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से आज रात तक प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. जबकि प्रदेश में 31 दिसंबर से मौसम बिल्कुल साफ होगा. (Himachal Weather Update) (Himachal weather on new year)

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी की अगर बात करें तो जिला चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लु, शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. जिसमें कोकसर में 2 सेंटीमीटर, सांगला में 4 सेंटीमीटर, शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 4 से 5 सेंटीमीटर और चंबा, कुल्लू में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है.

बारिश की बात करें तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 15 प्रतिशत तक बारिश दर्ज की गई है. मध्यम व निचले क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई है. तापमान में 4 से 6 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. आगामी दिनों की बात करें तो आज भी प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, लेकिन आगामी 31 दिसंबर से प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की संभावना है. (Snowfall in himachal) (Rain in Himachal)

मौसम के साफ बने रहने से आगामी 1 जनवरी से सुबह के तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने का अनुमान है. अलर्ट की अगर बात करें तो आगामी 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक प्रदेश के निचले क्षेत्रों बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर में शीतलहर की संभावना है. इसी के साथ प्लेन एरिया में धुंद की संभावना है. (Himachal temperature)

ये भी पढ़ें:जनजातीय क्षेत्र पांगी-भरमौर में ताजा हिमपात, ठंड की जद में चंबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details