हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM Sukhu On Rahul Gandhi Membership: संसद में हुई राहुल गांधी की वापसी, सीएम सुक्खू बोले: सत्य और लोकतंत्र की जीत

By

Published : Aug 7, 2023, 5:48 PM IST

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल होने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. वहीं, सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर के जल्द विधानसभा सत्र बुलाने के सवाल पर कहा कि... पढ़ें पूरी खबर

CM Sukhu On Rahul Gandhi Membership
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सत्य और लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की लोकसभा सचिवालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जल्दबाजी में सदस्यता रद्द करने को लेकर कानून विशेषज्ञ पहले से ही सवाल उठा रहे थे और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी सदस्यता बहाल की है. उन्होंने कहा कि सवाल केवल सदस्यता बहाल करने का नहीं है, सवाल इस देश के कानून को उनके अनुसार कभी कुछ गलत हो जाए उस दृष्टिकोण से सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है जो स्वागत योग्य है.

पीएम मोदी से आपदा के लिए मांगी अंतरिम राहत की किश्त: मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे के बारे में कहा कि प्रदेश में आपदा से नुकसान को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. उन्होंने बात रखी कि आपदा में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस समय हिमाचल मदद के लिए केंद्र की ओर देख रहा हैं. इस आपदा में हिमाचल को केंद्र की मदद की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी ओर से आपदा से निपटने के लिए राशि जारी की है. बागवानों के लिए 110 करोड़ की राशि अपनी ओर से दी है. सरकार ने राहत राशि मैनुअल में भी बदलाव किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पिछली आपदा की 315 करोड़ रुपए की पेंडिंग राशि तुरंत जारी करने की मांग की है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी से आपदा के लिए अंतरिम राहत राशि की पहली किश्त जारी करने की मांग की है. यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री ने इसको लेकर पूरा आश्वासन दिया है. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आश्वासन दिया है कि पिछली पेंडिंग 315 करोड़ की राशि को तुरंत हिमाचल को जारी किया जाएगा. वहीं, आपदा से हुए नुकसान पर केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर हिमाचल को राहत की पहली किश्त प्रदान करने की भी गृह मंत्री ने बात कही है.

विधानसभा सत्र पर बोले सीएम सुक्खू: जयराम ठाकुर के जल्द विधानसभा सत्र बुलाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र जल्द बुलाने पर की उनकी राय अच्छी है, लेकिन अभी आपदा है और इस समय आपदा से निपटा सरकार की प्राथमिकता है. बागवानों का सेब मंडियों तक पहुंचे, यह सरकार सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी रेस्टोरेशन कार्य चल रहा है और सभी मंत्री जिलों में जाकर इसको गति देने के लिए काम कर रहा हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कल खुद शिमला जिले के चौपाल, जुब्बल, रोहड़ू और ननखड़ी का दौरा करेंगे. जहां सड़कें खराब हैं उनको ठीक करने के लिए सरकार अतिरिक्त पैसा दे रही है.

'आउटसोर्स कर्मचारी ठेकेदार के अधीन': राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तीन कर्मचारियों को स्वास्थ्य सचिव द्वारा नौकरी से निकालने के सवाल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ऐसा कोई विवाद वाला मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी ठेके पर रखे गए हैं और ठेकेदार ने उनको निकला होगा.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी की सदस्यता हुई बहाल, भगवान शिव के दरबार पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, बोले: लोकतंत्र की जीत हुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details