हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीएम सुखविंदर सिंह का बड़ा बयान- हिमाचल कैबिनेट में शामिल होंगे विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Dec 15, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 8:52 PM IST

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह हिमाचल की नई कैबिनेट में शामिल होंगे. दिल्ली दौरे पर पहुंचे हिमाचल के सीएम सुखविंद सिंह सुक्खू ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह हिमाचल कैबिनेट में जरूर शामिल होंगे. इसके साथ ही कैबिनेट बैठक को लेकर सीएम ने कहा कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Vikramaditya singh in himachal cabinet) (Shimla Rural Congress MLA Vikmaditya Singh)

sukhvinder singh sukhu on Vikramaditya singh
विक्रमादित्य सिंह हिमाचल कैबिनेट में होंगे शामिल

हिमाचल कैबिनेट में विक्रमादित्य सिंह के नाम पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान.

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक हिमाचल कैबिनेट में जरूर शामिल होंगे. सीएम ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह सरकार का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन जारी है. आने वाले दिनों में कैबिनेट विस्तार हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में पार्टी की ओर से जारी सभी गारंटियों को लागू करेंगे. (Vikramaditya singh in himachal cabinet) (sukhvinder singh sukhu on Vikramaditya singh) (Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu)

बता दें कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विधायक पुत्र विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है. इस मामले में राजस्थान की उदयपुर कोर्ट में विक्रमादित्य समेत सभी प्रतिवादियों को बुधवार 14 दिसंबर को पेश होना था लेकिन न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण मामले में अगली तारीख लग गई. अब विक्रमादित्य सिंह को 13 जनवरी और 20 जनवरी को कोर्ट में पेश होना होगा. वहीं, दूसरी ओर इस मामले में राजस्थान कोर्ट द्वारा घरेलू हिंसा मामले में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गैर जमानती वारंट निकलने की बात को नकार दिया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है और कोर्ट में विचाराधीन है इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और जो भी कहना है वह सम्मानपूर्वक कोर्ट में कहेंगे, लेकिन जहां तक गैर जमानती वारंट की बात है ऐसा कोई भी वारंट उन्हें नहीं मिला. न ही कोर्ट ने ऐसा कोई वारंट निकला है, बल्कि टेक्निकल एरर और कलेरिकल मिस्टेक की वजह से हुआ है और इसको लेकर उनके वकील स्पष्टीकरण दे रहे हैं. (Vikramaditya Singh on domestic violence case) (vikramaditya singh warrant case) (Vikramaditya singh wife name)

दरअसल सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ अन्य पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की. दिल्ली के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू जयपुर जाएंगे और शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. सीएम सुक्खू के अलावा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समेत हिमाचल कांग्रेस के सभी 40 विधायक और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी.

ये भी पढ़ें:इस माह की बजाए जनवरी में करवाया जा सकता है शीतकालीन विधानसभा सत्र: CM सुक्खू

Last Updated :Dec 15, 2022, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details